भोपाल में स्टॉक मॉर्केट फर्जीवाड़ा: ठग इंजीनियर के कॉल सेंटर से लड़कियां मोटे मुनाफे का झांसा देकर फंसाती थीं; 3 लाख के निवेश पर 1 करोड़ से ज्यादा कमाई का लालच

भोपाल में स्टॉक मॉर्केट फर्जीवाड़ा: ठग इंजीनियर के कॉल सेंटर से लड़कियां मोटे मुनाफे का झांसा देकर फंसाती थीं; 3 लाख के निवेश पर 1 करोड़ से ज्यादा कमाई का लालच


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सायबर क्राइम भोपाल ने 4 आरोपियों को पकड़कर ठगी का खुलासा किया।

  • नुकसान होने का कहकर ग्राहक से रुपए लगवाते रहते थे

भोपाल में स्टॉक मॉर्केट में इंवेस्ट कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला सामने आया है। लोगों को अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर लड़कियों से कॉल कराया जाता था। रुपए लेने के बाद उन्हें नुकसान होने का कहकर धोखा देते थे। मुख्य आरोपी इंजीनियर ने इसके लिए फर्जी नाम से एक कंपनी और कॉल सेंटर भी खोल रखा था।

उसके लिए 28 लड़कियों समेत 40 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे। वह वेतन पर ही 3 लाख रुपए से अधिक खर्च करता था। इससे वह एक साल में ही एक करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेता था। यह खुलासा सायबर क्राइम भोपाल ने किया है। आरोपी होशंगाबाद से पकड़े गए। पुलिस को एक साल के अंदर आरोपी के खातों से 1 करोड़ रुपए से अधिक के लेनदेन की जानकारी मिली है।

एएसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि उनसे से कर्नाटक के एक व्यापारी ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि वे काम के सिलसिले में भोपाल और जबलपुर आते रहते हैं। इसी दौरान द ग्लोबल एसएनसी नामक स्टॉक मॉर्केट की कंपनी के नाम से फोन पर संपर्क कर स्टॉक मार्केट में इंवेस्टमेंट एवं डीमेट अकाउंट ओपन करने का बोला गया।

कहा गया था कि शेयर मार्केट में ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलवाया जाएगा। इसी के नाम पर द ग्लोबल एसएनसी के बैंक खातों में कुल 2 लाख 20 हजार रुपए जमा करवाए गए। कुछ दिन बाद उन्होंने बताया कि शेयर मार्केट में गिरावट के कारण उनका पैसा डूब गया है। पुलिस ने पीड़ित के शिकायती आवेदन की जांच के बाद मुख्य आरोपी इंजीनियर अभिषेक गौर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया।

इस तरह फंसाते थे

अभिषेक ने बताया कि उसने इसे लिए एक फर्जी नाम से कंपनी खड़ी की। वह इंवेस्टमेंट का काम करता ही नहीं है। वह पहले स्टॉक मार्केट के लिए काम करता था, वहीं से इसका विचार आया था। लोगों को फंसाने के लिए एक कॉल सेंटर ओपन किया। इसमें 28 लड़कियों और 12 लड़कों समेत कुल 40 कॉल ऑपरेटर रखे।

यह ऑन लाइन लोगों के नंबर प्राप्त करते थे। उसके बाद उन्हें स्टॉक मार्केट में अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर रुपए लगाने को कहा जाता था। लोगों से कंपनी के बैंक खातों में पैसा जमा करा लेते है। उनसे लिया पैसा स्टॉक मार्केट में कभी नही लगाते थे। इंवेस्टर्स द्वारा पैसा वापस मंगने पर उन्हें नुकसान होना बताते थे।

यह जब्त हुआ

भोपाल सायबर क्राइम की टीम ने तकनीकि एनालिसिस के आधार पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1 लेपटॉप, 2 कंप्यूटर, 36 मोबाईल फोन, 38 सिम कार्ड 16 एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेजो को जब्त किया गया है। पुलिस सिम कार्ड लेने के लिए लगाए गए कागजातों की भी जांच कर रही है।

इन्हें फंसाते थे

पुलिस ने बताया कि आरोपी कॉल करके उनसे पहले स्टॉप मार्केट के बारे में पूछते थे। यह विश्वास होने पर कि ग्राहक को स्टॉक मॉर्केट और डी मेट अकाउंट के बारे में जानकारी नहीं, तब उसे बातों में फंसा लेते थे। इसी तरह के लोगों को फंसाया जाता था।

यह पकड़े गए आरोपी

नाम भूमिका
अभिषेक गौर कंपनी संचालन, प्रबंधन एवं ग्राहकों से फोन पर बात करना
पवन कुमार अहिरवार कर्मचारियों को प्रशिक्षण और फर्जी सिमों की व्यवस्था करना
विशाल सिंह सोलंकी खाते खुलवाना एवं खाते खुलवाने के लिए दस्तावेज एकत्रित करना
मनीष रघुवंशी ऑफिस कार्य की देखरेख आभिषके गौर की अनुपस्थिति में



Source link