IND VS ENG: शतक ठोकने के बाद बोले रोहित शर्मा- दिमाग में शक पैदा हुआ तो चेन्नई में रन नहीं बना पाओगे– News18 Hindi

IND VS ENG: शतक ठोकने के बाद बोले रोहित शर्मा- दिमाग में शक पैदा हुआ तो चेन्नई में रन नहीं बना पाओगे– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वह अपने दिमाग में बहुत स्पष्ट थे क्योंकि अगर स्वीप शॉट खेलते हुए जरा सा भी संदेह आया तो टर्न होने वाली पिच में यह काफी मुश्किलों भरा हो सकता था. सचिन तेंदुलकर की 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गयी 136 रन की शानदार पारी के बाद चेपॉक पर इतने शानदार स्वीप शॉट देखने को मिले और रोहित ने उस पिच पर अपनी टीम को बेहतरीन स्थिति में पहुंचा दिया जो तेजी से खराब हो रही है.

इंग्लैंड को आगे मुश्किलों का सामना करना होगा. रोहित ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘देर होने से पहले, आप वो काम शुरू कर दो जो आप करना चाहते हो और आप इसमें प्रयोगात्मक नहीं हो सकते. अगर आप स्वीप करना चाहते हो तो आप स्वीप करो. ‘उन्होंने कहा, ‘हम जानते थे कि पिच कैसे तैयार की गयी है और हम जानते थे कि यह टर्न होगी. इसलिये हमने आज से पहले कुछ अच्छे ट्रेनिंग सत्र किये और जिन परिस्थितियों की उम्मीद थी, उसे देखते हुए उसी हिसाब से ट्रेनिंग की. ‘

घूमती पिच पर गेंदबाजों पर हावी होना जरूरी-रोहित शर्मा

रोहित ने कहा, ‘जब आप टर्निंग पिच पर खेलते हो, जहां आपको अति सक्रिय होना होता है तो आप प्रतिक्रिया करने वाले नहीं हो सकते. गेंदबाजों पर हावी होना अहम होता है और यह सुनिश्चित करना भी कि आप उनसे आगे हो. इसी को देखते हुए सांमजस्य बिठाना होता है. ‘ सफेद गेंद की टीम के उप कप्तान ने कहा, ‘अगर यह टर्न कर रही है तो कितना टर्न कर रही है. शॉट चयन पर फैसला करने से पहले इन तरह की चीजों का ध्यान रखना होता है. ‘

मोइन अली ने पहले भी भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला है और रोहित के लिये यह निहायती जरूरी था कि इंग्लैंड के सीनियर ऑफ स्पिनर को ‘रफ’ पर स्वीप करने की जरूरत है ताकि LBW होने के किसी भी मौके को खत्म किया जा सके. उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुझे इस मैच से पहले की तैयारियों से मदद मिली. मोइन अली जिस लाइन में गेंदबाजी कर रहा था, उससे समझने से भी मदद मिली. वह ‘रफ’ (गेंदबाजी से पिच पर होने वाले खुरदुरे निशान) पर गेंदबाजी कर रहा था इसलिये LBW होने का थोड़ा सा मौका था. ‘

India vs England: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक, मोहम्मद युसूफ-तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा

रोहित शर्मा ने की रहाणे की तारीफ

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में जब भी टीम को रनों की जरूरत होती है तब रहाणे ने बल्लेबाज के तौर अपना दमखम दिखाया है. रोहित ने रहाणे की 67 रन की पारी कर तारीफ करते हुए कहा, ‘ अजिंक्य हमारे टॉप खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और कुछ महत्वपूर्ण पारियां (पिछले कुछ वर्षों में) खेली है. उन्होंने कई बार दिखाया है कि जब टीम को बल्लेबाज की मदद की जरूरत तो वह ऐसा करते है. उन्होंने कई बार ऐसा किया है.’





Source link