ट्रैफिक की दुर्गति पर जिम्मेदारों से सीधी बात: सवाल? कितने पैसे लेकर मॉल, रेस्त्रां और अस्पतालों को सर्विस रोड पर गाड़ी खड़ी करने की छूट देते हो

ट्रैफिक की दुर्गति पर जिम्मेदारों से सीधी बात: सवाल? कितने पैसे लेकर मॉल, रेस्त्रां और अस्पतालों को सर्विस रोड पर गाड़ी खड़ी करने की छूट देते हो


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Question? How Much Money Do You Allow Malls, Restaurants And Hospitals To Park On The Service Road

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पुलिस का जवाब… आरोप गलत, अमला नहीं है, रोज लोगों से उलझ नहीं सकते, और भी काम रहते हैं

शहर के ट्रैफिक की दुर्गति को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर सर्विस रोड, फुटपाथ और लेफ्ट टर्न पर कब्जा जमाए बैठे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती? क्या पुलिस और ट्रैफिक अधिकारी पैसे लेकर मॉल, रेस्त्रां और अस्पताल जैसे संस्थानों को अवैध पार्किंग की छूट दे रहे हैं।

भास्कर ने यही सवाल शहर के ट्रैफिक एडिशनल एसपी, दो डीएसपी और दो प्रमुख थानों के टीआई से पूछा तो कोई सीधे तौर पर जवाब नहीं दे पाया। इसे पुलिस पर लगने वाले आम आरोप की तरह लेते हुए अमले की कमी और बाकी कामों के बोझ का हवाला देने लगे। बेतरतीब ट्रैफिक के बीच इंदौर की जनता रोज घंटों जाम में फंसकर, दुर्घटना की शिकार होकर सड़कों पर जो पीड़ा भुगत रही है, उससे कैसे निजात मिल सकती है? इस बात का सीधा जवाब किसी भी जिम्मेदार के पास नहीं था। सब दाएं-बाएं होते रहे, ट्रैफिक सुधार के सवाल पर बस यही दोहराते रहे कि इस दिशा में हम कोशिश कर रहे हैं।

जिम्मेदारों से सीधी बात।

जिम्मेदारों से सीधी बात।



Source link