कैसे खरीदें होंडा की नई बाइक- होंडा की नई बाइक H’Ness CB350 की तरह ही एक प्रीमियम प्रोडक्ट होगी. कंपनी इस बाइक को अपने प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप आउट्लेट से बचेगी. होंडा ने इस बाइक को भारतीय सड़कों के अनुसार डेवलेप किया है. वहीं टीजर के अनुसार नई होंडा H’Ness बाइक में कंपनी ने नए एलॉय व्हील यूज किए है.
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Easy Plus लॉन्च हुआ, जानें फीचर्स और कीमत
नई H’Ness बाइक के फीचर्स – होंडा की नई H’Ness बाइक को कंपनी ने एडवेंचर बाइक के तौर पर डिजाइन किया है. इस बाइक में कंपनी ने नया हैंडलबार, फुट पेग और नई सीट सेटअप की है. इसके साथ ही नई H’Ness बाइक में टेल सेक्शन में बदलाव किया है. इस बाइक में आपको नई टेल लाइट, स्लिम इंडिकेटर्स और ब्लैक पेंट एग्जॉस्ट पैक दिया है.
यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio S3+ हुई लॉन्च, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा हैरियर से टक्कर
नई H’Ness बाइक का इंजन और कीमत – होंडा की नई H’Ness बाइक में आपको 348.36cc का इंजन मिल सकता है जो 21.07Ps की पावर और 30 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वही इस बाइक की संभावित कीमत 2 लाख रुपये से 2 लाख 10 हजार रुपये के बीच हो सकती है.