शुक्रवार काे निजी स्कूल संचालक फीस संबंधी समस्या काे लेकर डीईओ दिनेश दुबे से मिले। इस दाैरान संचालकाें ने डीईअाे काे ज्ञापन साैंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए नवीन भंवर व विपिन त्रिवेदी ने बताया कि साेशल मीडिया यह अफवाह फैलाई जा रही है कि पालकाें काे उनके बच्चाें की फीस जमा नहीं कराना है। जिसे पालक भ्रमित हाे रहे हैं।
स्कूल संचालकाें ने बताया संकट की इस घड़ी में वे भी अार्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। शिक्षकाें का वेतन, भवन किराया, अाॅफिस खर्च, मरम्मत खर्च करने में कठिनाई अा रही है। स्कूलों में स्काॅलर रिकाॅर्ड रखना, परीक्षाफल, प्राेफाइल अपडेशन, डायसबुक अपडेशन कार्य भी किया जा रहा है। माेबाइल के माध्यम से बच्चाें का शिक्षण, मार्गदर्शन व पालकाें से नियमित संपर्क कर रहे हैं। फिर भी साेशल मीडिया पर चल रही भ्रामक जानकारियाें के चलते पालक बच्चाें की फीस जमा नहीं करा रहे हैं। स्कूल संचालकाें की बात पर जिला शिक्षा अधिकारी दुबे ने कहा कि शासन के अादेशानुसार लॉकडाउन अवधि में विद्यालय छात्रों से केवल ट्यूशन फीस ही ली जा सकेगी। पिछले सत्र 2019-20 की यदि कोई फीस शेष रह गई है तो पालक स्कूल संचालक से संपर्क कर शेष सुविधानुसार दाे, तीन, चार किस्तों में फीस जमा कर सकेंगे।
स्कूल संचालक बाेले- अफवाहाें के चलते फीस जमा नहीं करा रहे पालक
