पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन: मोटरसाइकिल की निकाली शव यात्रा, जिला अध्यक्ष बोले- सरकार तुरंत करें पेट्रोल डीजल के दाम कम

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन: मोटरसाइकिल की निकाली शव यात्रा, जिला अध्यक्ष बोले- सरकार तुरंत करें पेट्रोल डीजल के दाम कम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Dead Body Of The Motorcycle Was Removed, The District President Said The Government Should Immediately Reduce The Price Of Petrol Diesel

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल युवा कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में सांकेतित मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर राजनीति गरमाते जा रही है। सोमवार को युवा कांग्रेस ने सांकेतिक रूप से मोटरसाइकिल के आत्महत्या करने के बाद उसकी शव यात्रा निकाल कर पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध किया। भोपाल युवा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाते जा रही है। हमारी मांग है कि तुरंत पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को कम किया जाए।

मोटरसाइकिल की निकाली शव यात्रा

दोपहर करीब 1.30 बजे भोपाल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बोर्ड ऑफिस चौराहे पर एकत्रित हुए। सांकेतिक रूप से मोटरसाइकिल को हाथ ठेले पर रख कर उसका शव सजाया गया। इसके बाद डीबी मॉल चौराहे के तरफ बढे। चौराहे से आगे बढ़ने से पहले ही पुलिस ने रोक लिया और आगे जाने की इजाजत देने से इंकार कर दिया। कुछ देर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता वापस मुडकर शनि मंदिर के सामने पहुंचे। जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन को खत्म कर दिया।

महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त

भोपाल युवा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने कहा कि हमने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन किया। पेट्रोल 100 रुपए लीटर होने जा रहा है। इसमें मोटरसाइकिल के बढ़ती महंगाई में खुद को पोषण नहीं कर सकने के चलते आत्महत्या कर की। जिसकी हमने शव यात्रा निकाली। उन्होंने कहा कि मध्य्रप्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमतों लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ रोजगार तेजी से कम होते जा रहे है। बेरोजगारी के बीच लोग महंगाई से त्रस्त हो चुके है। हमारी सरकार से मांग है कि तुरंत पेट्रोल डीजल के दाम को नियंत्रित करें।



Source link