बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘जसप्रीत ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरूआत से अब तक 180 ओवर डाले हैं और चार टेस्ट में करीब 150 ओवर फेंके हैं. इसके अलावा मैदान पर इतने घंटे बिताये हैं. इसलिये सीमित ओवरों में श्रृंखला में उसे आराम देना बनता है.’
रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और अब देखना यह है कि क्या वह राहुल द्रविड़ (2011 इंग्लैंड श्रृंखला ) की तरह वापसी करेंगे. उस समय द्रविड़ ने तीन साल बाद वनडे टीम में वापसी की थी और आधार टेस्ट मैचों में उनका शानदार प्रदर्शन था. द्रविड़ ने हालांकि उस श्रृंखला के बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया था.
वहीं मुंबई के प्रतिभाशाली बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम में जगह मिल सकती है. पिछले कुछ सालों में सूर्यकुमार ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है.