बिजली चोरी: शिकायत पर विभाग द्वारा छापे मार कार्रवाई , शहर के कई इलाको में बिजलीचोरी के प्रकरण बनाएं

बिजली चोरी: शिकायत पर विभाग द्वारा छापे मार कार्रवाई , शहर के कई इलाको में बिजलीचोरी के प्रकरण बनाएं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Action Raided By The Department On The Complaint, Make Cases Of Electrocution In Many Areas Of The City

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

टाटपट्टी बाखल में बिजली चोरी की लगातार शिकायतें आ रही थीं। जितनी बिजली जल रही थी, उससे बहुत कम ट्रांसफार्मर पर दर्ज हो रही थी। टीम ने जब छापा मारा तो लोग तार खींचते नजर आए, मगर एक घर में रंगेहाथ बिजली चोरी पकड़ ली गई। बिजली कंपनी के एसई कामेश श्रीवास्तव के आदेश पर पहुंची टीम ने बताया कि टाटपट्टी बाखल में मोह्मद मुख्तियार के घर में बिजली चोरी पकड़ी। मुख्तियार ने खंभे से सीधे तार डाल रखा था।वो कुछ बिजली मीटर से चलाता था और बाकी सीधे तार डालकर। जांच में पता चला कि उसका बिल हर महीने पांच सौ रुपए आ रहा था, जबकि वो पांच हजार रुपए की बिजली का उपयोग कर रहा था। यहां और भी घरों में सीधे तार डालकर बिजली चोरी की शिकायतें थीं, मगर कल जब टीम पहुंची तो बहुत से लोगों ने तार खींच लिए। इसलिए उन्हें पकड़ा नहीं जा सका, मगर बिजली अफसरों की सब पर नजर है।

बीते महीने भी यहां बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इसी तरह छत्रीबाग में संदीप कल्याणे के यहां भी छापे में बिजली चोरी पकड़ाई। यहां भी खंभे से सीधे ताल डालकर बिजली जलाई जा रही थी। उसके मीटर भी नहीं दिखा। हालांकि वो कह रहा था कि ऊपर कमरे में मीटर है और बाहर ताला है। दोनों ही जगह कार्रवाई के लिए गई टीम में झोन प्रभारी राजकुमार शाह, इंजीनियर भास्कर घोष, थे। दोनों ही उपभोक्ताओं से अब बिजली चोरी और दंड के 70 हजार और 30 हजार रुपए वसूले जाएंगे।



Source link