अगले 30 महीनों में 1 बिलियन डॉलर का निवेश
कार निर्माता ने कहा कि कंपनी जर्मनी के कॉल्न में अपने व्हीकल असेंबली प्लांट को बदलने के लिए अगले 30 महीनों में 1 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी. यह यूरोप में फोर्ड की पहली इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट बन जाएगा.
ये भी पढ़ें- सीमा पर सुधर रहे हालात के बीच अब चीनी कंपनियों के लिए खुलेंगे दरवाजे! FDI प्रस्तावों को मंजूरी दे सकता है भारत
इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल का साल 2023 से प्रोडक्शन शुरू होगा
फोर्ड के यूरोपीय ऑपरेशंस के प्रमुख स्टुअर्ट रोवले (Stuart Rowley) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ”यह यूरोपीय क्षेत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है.” फोर्ड ने कहा कि कंपनी का पहला यूरोपीय-निर्मित इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल का साल 2023 से प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. वहां दूसरा मॉडल बनाने पर कंपनी विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें- गुजरात के इन खूबसूरत लोकेशन पर घूमने का शानदार मौका, 5 हजार से भी कम आएगा खर्च, जानें पैकेज की डिटेल्स…
फोर्ड का वोक्सवैगन एजी के साथ रणनीतिक गठबंधन
अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड का वोक्सवैगन एजी के साथ एक रणनीतिक गठबंधन है, जिसके तहत फोर्ड अपने जर्मन पार्टनर के एमईबी इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म का उपयोग कुछ मॉडल बनाने में करेगी. स्टुअर्ट रोवले ने कहा कि कॉल्न से बाहर का मॉडल वोक्सवैगन के एमईबी प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाला पहला होगा.