जहरीले पदार्थ का सेवन: एविएशन कंपनी के संचालक फारुख सरकारी ने जहर खाया, हालत नाजुक

जहरीले पदार्थ का सेवन: एविएशन कंपनी के संचालक फारुख सरकारी ने जहर खाया, हालत नाजुक


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ी

एवीएशन कंपनी के संचालक फारुख सरकारी की बुधवार को जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ गई। अपने एक कर्मचारी को आवाज देकर उन्होंने अंदर से बंद कमरे का दरवाजा खुलवाया। कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उस वक्त घर में उनकी बुजुर्ग मां और कर्मचारी मौजूद थे।

इस सूचना पर कमला नगर पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन उनके बयान फिलहाल दर्ज नहीं हो सके हैं।पुलिस सूत्रों के मुताबिक फारुख सरकारी संजय कॉम्प्लेक्स में पत्नी, मां और कर्मचारी पवन के साथ रहते हैं। इन दिनों वह ओएफएस एविएशन के नाम से एक कंपनी संचालित करते हैं, जो किराए पर हेलिकॉप्टर मुहैया करवाने का काम करती है।

उनके कर्मचारी नंदू सिंपी ने पुलिस को बताया है कि दोपहर करीब ढाई बजे फारुख सरकारी बेहोशी की हालत में घर के काउच पर पड़े थे। एक अन्य कर्मचारी राजू को सरकारी ने बताया कि मैंने जहर खा लिया है। इसके बाद अन्य कर्मचारियों की मदद से उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें रैफर कर दिया गया। यहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची। पता चला है कि पुलिस फिलहाल फारुख सरकारी का बयान दर्ज नहीं कर सकी है।



Source link