Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- 3 भाइयों ने मिलकर चौथे भाई की पैतृक जमीन का हिस्सा बेच रजिस्ट्री कराई
हाथी खाना में तीन भाइयों ने चौथे भाई की पैतृक जमीन का हिस्सा बेच कर रजिस्ट्री करवा दी। धोखाधड़ी के शिकार भाई ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। हाथीखाना निवासी मजहर अली पिता अशफाक अली ने पुलिस को बताया उनके दो भाई सादिक अली और अनवर अली भोपाल में और एक भाई शौकत अली पुरोहितजी का वास में रहते हैं। पैतृक भूमि को लेकर चारों भाइयों के बीच चल रहा विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। 8 नवंबर 2016 को चारों के बीच समझौता हुआ। तीनों भाइयों ने 2250 वर्गफीट जमीन बेचने का अनुबंध किया। अनुबंध के समय जमीन का नक्शा तैयार नहीं बनाया था। 12 जनवरी 2019 को पुन: आपस में बैठकर चारों भाइयों ने आपसी बंटवारा किया। समझौते के अनुबंध पर चारों भाइयों ने हस्ताक्षर किए। 22 अक्टूबर 2019 को तीनों भाइयों सादिक अली, शौकत अली और अनवर अली ने जमीन बेचकर राजपूत धर्मशाला के पास निवासी अशोक राजपूत के नाम रजिस्ट्री करवा दी। मजहर अली ने बताया नक्शे और अनुबंध के हिसाब से जमीन विक्रय करना थी परंतु आरोपी भाइयों ने अनुबंध के विपरीत मजहर के हिस्से वाली जमीन की भी रजिस्ट्री केहर सिंह को करवा दी।