Steve Smith on Virat kohli Records and India tour of Australia Test Series News Updates | स्टीव स्मिथ ने कहा- कोहली रुकने वाला नहीं, उसमें रनों की भूख है, हम उसे कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते देखेंगे

Steve Smith on Virat kohli Records and India tour of Australia Test Series News Updates | स्टीव स्मिथ ने कहा- कोहली रुकने वाला नहीं, उसमें रनों की भूख है, हम उसे कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते देखेंगे


एक महीने पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा- मैं और विराट कोहली दोनों अपनी टीमों के लिए मैदान पर बेस्ट देते हैं और यह खेल का हिस्सा है। -फाइल फोटो

  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा- मैं और विराट कोहली दोनों कड़ी मेहनत करते हैं
  • स्मिथ ने कहा- कोहली जिस तरह से भारतीय टीम की कप्तानी करते हैं, वह अद्भुत है

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली को बेहतरीन इंसान बताया है। उन्होंने कहा कि कोहली रुकने वाला नहीं है। उसमें रनों की भूख है। स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा कि हम कोहली को कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखेंगे।

भारतीय टीम को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टी-20, 4 टेस्ट और तीन वनडे की सीरीज खेलना है। इस पर स्मिथ ने कहा कि यह सीरीज बहुत शानदार होने वाली है। वे इसके लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।

रिकॉर्ड्स ही कोहली के बारे में सबकुछ बात देते हैं
कोहली के रन चेज करते हुए शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए स्मिथ ने कहा, ‘‘हां, वह बहुत अच्छा है। उनकी बल्लेबाजी रिकॉर्ड ही सबकुछ बता देते हैं। मुझे लगता है कि वे तीनों फॉर्मेट में एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं और हम उसे कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखेंगे। वे पहले ही बहुत रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं, मैं उन्हें कई सालों से ऐसा करते हुए देख रहा हूं। उनमें रनों की भूख है और वे रुकने वाले नहीं है।’’

मैदान के बाहर भी बात करते हैं कोहली-स्मिथ
स्मिथ ने कहा, ‘‘मेरी कोहली के साथ मैदान के बाहर भी कई बार बातचीत हुई है। भारत में चीजें कैसे चल रही हैं, इन सब पर भी बात की। वे शानदार व्यक्ति हैं और हम दोनों अपनी टीमों के लिए मैदान पर अपना बेस्ट देते हैं और यह खेल का हिस्सा है।’’

भारत के साथ सीरीज खेलने के लिए बेकरार हूं
स्मिथ ने कहा, ‘‘उनकी टीम काफी शानदार है। इस साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मैं उनके साथ खेलने को बेकरार हूं, यह सीरीज काफी बेहतरीन होगी।’’ भारत का दौरा 11 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में टी-20 मैच के साथ शुरू होगा। इसके बाद टीम 14 अक्टूबर को कैनबरा और 17 अक्टूबर को एडीलेड में अगले दो मैच खेलेगी।

वर्ल्ड कप में कोहली ने फैंस को स्मिथ की हूटिंग करने से रोका था
पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के ओवल मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ था। इस मैच में भारतीय फैंस ने स्मिथ की हूटिंग की थी। तब कोहली ने दर्शकों को रोकते हुए चीयर करने के लिए कहा था। इस वाकये पर कोहली को  आईसीसी ‘स्प्रिरिट ऑफ क्रिकेट’’ अवॉर्ड भी मिला था।

इस बात पर स्मिथ ने कहा, ‘‘वर्ल्ड कप में भारतीय फैंस ने जो किया था, वह मुझे और डेविड वार्नर को दर्द दे रहा था। इसके बाद विराट ने इशारा करके उन्हें रोका, इस पर मैंने उसकी काफी तारीफ भी की। वह एक शानदार इंसान है और उन्होंने जिस तरीके से भारतीय टीम की कप्तानी की, वह भी अद्भुत है।’’

0



Source link