होशंगाबाद में अल सुबह से लेकर रात तक उत्सव चलता रहा.यहां शाम को सेठानी घाट पर सीएम ने जल मंच से मां नर्मदा का महा अभिषेक किया.सीएम शिवराज सिंह ने भजन गाकर अपने भाषण की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने होशंगाबाद का नाम बदलने की घोषणा की.होशंगाबाद अब नर्मदा पुरम कहलाएगा.