गैंगरेप की घटना ने सभी को चौंका दिया है. (प्रतिकात्मक फोटो)
लड़की ने दोस्त समझकर लड़के पर भरोसा कर लिया. घूमने चली गई भेड़ाघाट. उसे नहीं पता था कि दोनों दोस्त मिलकर उसका गैंगरेप करेंगे. आरोपियों ने पहले लड़की को शराब भी पिलाई थी.
- Last Updated:
February 20, 2021, 5:36 PM IST
जानकारी के मुताबिक, नर्मदा जन्मोत्सव के मौके पर आरोपी सत्यम राजपूत ने अपनी 19 साल की दोस्त कॉलेज स्टूडेंट को लमहेटा घाट घूमने को कहा. लड़की की सहमति के बाद दोनों भेड़ाघाट स्थित लमहेटा घाट पहुंचे. कुछ देर बाद सत्यम राजपूत उसे अपने दूसरे दोस्त गुलशन राजपूत के सूने घर ले गया. यहां कुछ देर बाद दोनों युवकों ने पहले खुद शराब पी और फिर जबरदस्ती लड़की को भी पिलाई.
लड़की के बेसुध होती ही दिया घटना को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, नशे में बेसुध होते ही सत्यम राजपूत और गुलशन राजपूत ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. होश में आने पर लड़की ने अपनी सहेली को आपबीती सुनाई. इसके बाद वो गढ़ा थाना पहुंची और अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी घटना पुलिस को बताई. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.संबंधित थाने में पहुंची केस डायरी
चूंकि वारदात भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के लम्हेटा स्थित मकान में हुई इस वजह से गढ़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच के लिए केस डायरी भेड़ाघाट थाना पुलिस को भेज दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने भी संजीदगी के साथ महज 6 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस का कहना है कि छात्रा के बयानों के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.