4 बकायादारों के बैंक खाते सीज: लाखों रुपए बिल बकाया होने पर की कार्रवाई, 64 कनेक्शन काटे, 6 बिजली चोरी के केस भी बनाए

4 बकायादारों के बैंक खाते सीज: लाखों रुपए बिल बकाया होने पर की कार्रवाई, 64 कनेक्शन काटे, 6 बिजली चोरी के केस भी बनाए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Action On Arrears Of Billions Of Rupees, 64 Connections Cut, 6 Electricity Theft Cases Also Made

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिन में काटे गए कनेक्शन को रात में वेरिफाई करते अधिकारी।

  • बिल जमा न करने पर बिजली कंपनी ने तहसीलदार के माध्यम से की कार्रवाई

बिजली बिल जमा न करने पर कंपनी ने अब बकायादारों के बैंक खाते सीज करना शुरू कर दिए हैं। शनिवार को चार बकायादारों के बैंक खाते सीज करने की कार्रवाई तहसीलदार के माध्यम से की गई। बैंक को निर्देश दिए गए कि इनके खातों से बकाया राशि बिजली कंपनी को हस्तांतरित की जाए। ईई एसके सिन्हा ने बताया कि योगेश जैन पर 2 लाख 77 हजार, गौरी यादव पर 1 लाख 15 हजार, रोहित राय पर 1 लाख 63 हजार और कृष्णा मिल पर 16 हजार 579 रुपए बकाया होने पर बैंक खाते सीज किए गए हैं। तहसीलदार के माध्यम से बकाया बिल की राशि बैंक खातों से अब बिजली कंपनी को हस्तांतरित की जाएगी।

64 कनेक्शन काटे, 6 चोरी के केस बनाए

बिल जमा न करने पर अधिकारियों ने 64 बकायादारों के कनेक्शन काटे दिए हैं। सहायक अभियंता शैलेष सुमन, रोहित सोलंकी, सिविल लाइन प्रभारी सीमा कौल व कनिष्ठ अभियंता शैलेन्द्र चौबे के नेतृत्व में टीमों ने धर्मश्री, तिलकगंज, सदर और विट्ठलनगर में चेकिंग की। इस दौरान 6 बिजली चोरी के केस बनाए गए और धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। कनेक्शन कटने के बाद जो उपभोक्ता बिना बिल जमा किए पड़ोसी से लाइट लेकर बिजली जला रहे थे। टीम ने उन पड़ोसियों के भी कनेक्शन काट दिए।

शिविर लगाकर रोकेंगे बिजली चोरी

एई शुभम् त्यागी ने बताया, अब हर शनिवार व बुधवार को रात्रिकालीन शिविर लगाए जाएंगे। इनमें उपभोक्ताओं को बिजली की बचत, समय पर बिल भरने और बिजली चोरी न करने के लिए जागरूक किया जाएगा। यह शिविर शहरी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे। जहां डिफाॅल्टर उपभोक्ता अधिक हैं, उन क्षेत्र में विशेष रुप से शिविर लगाए जाएंगे। शनिवार रात को पहला शिविर कोरेगांव में लगाया जा रहा है।



Source link