- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- After 12 Days, If The Merchant Got The Account, Then The Amount Came Out More, Returned To The Bank
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैशियर श्रेया माहेश्वरी को राशि लौटाते मंडी व्यापारी हेमंत जैन।
- बैंक में कैशियर ने ज्यादा पेमेंट कर दिया था
मंडी व्यापारी हेमंत जैन (विक्की) ने सज्जन मिल रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की ब्रांच से 5.20 लाख रुपए निकाले। कैशियर ने राशि दी तो उन्होंने जल्दबाजी में गिनी नहीं और किसानों को भुगतान करने के लिए इसे लेकर सीधे मंडी पहुंच गए और भुगतान कर दिया।
12 दिन बाद शनिवार को जब हिसाब मिलाया तो 20 हजार रुपए ज्यादा निकले। इसके बाद पता चला कि बैंक द्वारा 5.20 लाख की जगह उन्हें 5.40 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। जब बैंक में पता किया तो बैंक में भी 8 फरवरी को 20 हजार रुपए ज्यादा भुगतान होना मिला। इस पर वे शनिवार को ब्रांच पहुंचे और 20 हजार रुपए कैशियर श्रेया माहेश्वरी को दिए। ब्रांच मैनेजर अनूप सोनी ने व्यापारी हेमंत का सम्मान किया। इधर मंडी के प्रशासन ने भी हेमंत की पीठ थपथाई है।