- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- NSUI National Secretary Nitish Gaur Said Unemployment Is Increasing Continuously In BJP Government
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालएक घंटा पहले
कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई बढ़ती बेरोजगारी को लेकर देशभर में नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान चला रहा है।
कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई बढ़ती बेरोजगारी को लेकर देशभर में नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान चला रहा है। इसके तहत रविवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी नीतीश गौड़ ने मीडिया को संबोधित किया।
गौड़ ने प्रदेश में बेरोजगारी के बढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा, प्रदेश सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दर वर्ष 2018 में 7 प्रतिशत थी। कमलनाथ सरकार के समय बेरोजगारी दर 4.6 थी, जो वर्तमान में शिवराज सरकार के कार्यकाल में 6.2 हो गई है। भाजपा सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में ही करीब दो प्रतिशत से ज्यादा रोजगारी दर बढ़ गई। गौड़ ने कहा कि यह आकड़े सरकार के है। इससे साफ है कि इनकी सरकार में ही बेरोजगारी बढ़ती जाती है। इसके अलावा गौड़ ने बताया कि नौकरी दोे या डिग्री वापस लो अभियान चलता रहेगा।
युवाओं को जोड़ रहा एनएसयूआई
गौड़ ने बताया कि एनएसयूआई ने नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान को शनिवार को सोशल मीडिया पर ट्रेड कराया था। इसके तहत केन्द्र सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग की जा रही है कि या तो हमें नौकरी दो या हमारी डिग्री वापस लो। इस अभियान में युवाओं को जोड़ने का काम भी एनएसयूआई कर रही है। इसके लिए एक नंबर जारी कर उस पर मिस्ड कॉल करने के लिए कहा जा रहा है।