IND VS ENG: रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं
(फोटो-पीटीआई)
India vs England: रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी एक हजार रन बनाने के करीब पहुंच गए हैं. वे अब तक 10 मैच में 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 24, 2021, 9:15 PM IST
इसके अलावा भी रोहित ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में ढाई हजार से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले विराट कोहली और मार्टिन गुप्टिल भी ऐसा कर चुके हैं. रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी एक हजार रन बनाने के करीब पहुंच गए हैं. वे अब तक 10 मैच में 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं. भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ही डब्ल्यूटीसी में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वे अब तक 1061 रन बना चुके हैं. रोहित डब्ल्यूटीसी के तहत 10वां मैच खेल रहे हैं. इसमें वे चार शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: अक्षर पटेल ने 33 साल बाद दिलाई नरेंद्र हिरवानी की याद, दिखाया वैसा ही जादूमनोज तिवारी के बाद अशोक डिंडा की राजनीतिक पारी का आगाज, बीजेपी में हुए शामिल
रोहित सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
रोहित इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. वे तीन टेस्ट में अब तक 238 रन बना चुके हैं. वे इस सीरीज में एक शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट में 161 रन की पारी खेली थी. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वे अब तक 3 मैच में 314 रन बना चुके हैं. उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था.