हादसा: 12 साल पहले पिता की करंट से मौत, लो टेंशन लाइन के झटके से बेटे की भी गई जान

हादसा: 12 साल पहले पिता की करंट से मौत, लो टेंशन लाइन के झटके से बेटे की भी गई जान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रामबाग में करंट लगने से घायल बिजली कंपनी में ठेकेदार के कर्मचारी की बुधवार को इंदौर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। युवक के लाइनमैन पिता की भी 12 साल पहले रावटी में काम करते वक्त करंट लगने पर पोल से गिरने से मौत हो गई थी। अस्पताल में बिजली कंपनी के किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। मृतक का पोस्टमार्टम गुरुवार को जिला अस्पताल में होगा।

पुलिस के अनुसार रामबाग में घरेलू बिजली की लाइन खराब होने पर बुधवार दोपहर को लाइनमैन जमालउद्दीन और ठेकेदार के कर्मचारी शेरू और लोकेंद्रसिंह भाटी काम कर रहे थे। लाइन में करंट आने से पोल पर काम कर रहा लोकेंद्रसिंह तार से चिपक गया। ट्रांसफार्मर का फ्यूज निकालकर लाइनमैन ने लाइन बंद की। पोल से गिरने पर घायल लोकेंद्रसिंह को अस्पताल लाकर दोपहर 4:50 बजे भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे इंदौर रेफर कर दिया। इंदौर के पास लोकेंद्र सिंह की मौत हो गई। मृतक का शव लेकर जिला शाम 7:35 बजे जिला अस्पताल पहुंचे तो ग्रामीण और बिजली कर्मचारी आ गए व आक्रोश जताया।

दुखद : अनुकंपा नियुक्ति भी नहीं दी वितरण कंपनी ने
अमलेटा के वीरेंद्रसिंह ने बताया कि लोकेंद्र के पिता मंगलसिंह भाटी लाइनमैन थे। करीब 12 साल पहले रावटी में उनकी भी करंट लगने से पोल से गिरने पर मौत हो गई थी। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अनुकंपा नियुक्ति देने का आश्वासन दिया लेकिन 12 साल में नौकरी नहीं मिली। लोकेंद्र सिंह 7 हजार रुपए मासिक मजदूरी पर ठेकेदार के पास काम करता था। पूर्व में उसरगार में भी करंट लगने से विष्णु सोलंकी की मौत हो गई थी। बिजली कंपनी व ठेकेदार दोनों ही सुरक्षा के साधन उपलब्ध नहीं करवाते हैं। कर्मचारी की मौत के बाद सुध भी नहीं लेते। बिजली कंपनी के शहर कार्यपालन यंत्री विनय प्रताप सिंह ने बताया घटना के बाद लाइनमैन को निलंबित कर दिया है। जांच से स्पष्ट होगा कि गलती किसकी थी।



Source link