टीम इंडिया ओवरऑल तीसरी बार पिंक बाॅल टेस्ट खेल रही है.
IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश टीम 112 रन बनाकर आउट हो गई. अक्षर पटेल को छह विकेट मिले. जवाब में टीम इंडिया ने भी 99 रन पर तीन विकेट खो दिए थे.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 25, 2021, 7:24 AM IST
भारत में दूसरी बार पिंक बॉल से टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दिन 13 विकेट गिरे. इसके पहले कोलकाता में 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन भी 13 विकेट गिरे थे. ओवरऑल यह दुनिया में खेला जाने वाले 16वां पिंक बॉल टेस्ट है. पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने के टॉप-3 रिकॉर्ड को देखें तो इसमें हमारे देश में खेले गए दोनों पिंक बॉल टेस्ट शामिल हैं. मोटेरा का पहले दिन का खेल इस मामले में टाॅप पर है. मोटेरा में पहले दिन 211 रन बने और 13 विकेट गिरे. इसके अलावा 2018 में ऑकलैंड में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले में भी 13 विकेट गिरे थे और 233 रन बने थे. वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच पिंक बॉल के पहले दिन 13 विकेट गिरे थे और 280 रन बने थे. यानी भारतीय पिच को पिंक बॉल के लिहाज से सबसे मददगार पिच माना जा सकता है. इंग्लैंड की पारी के 10 विकेट में से 9 विकेट हमारे स्पिनर्स को मिले. पहली बार पिंक बॉल की किसी पारी में 9 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए. इसके पहले सबसे ज्यादा 8 विकेट का रिकॉर्ड था.
पहली बार हमारे गेंदबाज को मिले 6 विकेटपिंक बॉल से टीम इंडिया का यह ओवरऑल तीसरा टेस्ट है. पहली बार हमारे किसी गेंदबाज ने एक पारी में छह विकेट लिए. अक्षर पटेल ने यह कारनामा किया. इसके पहले तेज गेंदबाज उमेश यादव और इशांत शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 5-5 विकेट लेने का कारनामा किया था. अक्षर का प्रदर्शन ओवरऑल पिंक बॉल टेस्ट में बतौर स्पिनर दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है. सबसे अच्छा प्रदर्शन विंडीज के लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू के नाम है. उन्होंने अक्टूबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन देकर 8 विकेट लिए थे. पाक के लेग स्पिनर यासिर शाह ने भी एक पारी में छह विकेट लेने का कारनामा किया है, लेकिन अधिक रन देने के कारण वे तीसरे नंबर पर हैं. अक्षर ने 38 जबकि यासिर ने 184 रन देकर छह विकेट लिए.