Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक ने ओडिशा को 101 से हराया, बड़ौदा ने हैदराबाद को 110 रन से दी मात

Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक ने ओडिशा को 101 से हराया, बड़ौदा ने हैदराबाद को 110 रन से दी मात


बेंगलुरु. प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लिस्ट में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया, जिससे कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी के मैच में ओडिशा को 101 रन से करारी शिकस्त दी. 20 साल के पडीक्कल ने 14 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 152 रन बनाए, जिससे कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 329 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलने वाले पडीक्कल ने 119 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने पहले दो मैचों में भी 52 और 97 रन बनाए थे.

ओडिशा की टीम इसके जवाब में 44 ओवर में 228 रन पर आउट हो गई. प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस गोपाल ने तीन-तीन विकेट लिए. बता दें कि देवदत्त इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के ओपनर हैं. पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में उन्होंने डेब्यू किया था और कई शानदार पारियां खेली थीं. आईपीएल 2020 में पडीक्कल ने 15 मैचों में 31.53 की औसत और 124.80 के स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक जड़े थे.

IND VS ENG: इंग्लैंड हमारे स्पिनर्स के सामने असहाय, 40 में से 34 विकेट झटके

आईपीएल के बाद घरेलू क्रिकेट में भी देवदत्त पडीक्कल का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. देवदत्त ने 2018 में फर्स्ट क्लास और 2019 में लिस्ट ए में डेब्यू किया था. पडीक्कल ने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 34.88 की औसत और 50.55 के स्ट्राइक रेट से 907 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने 16 लिस्ट ए मैचों में 67.92 की औसत और 82.62 के स्ट्राइक रेट से 951 रन बनाए हैं. पडीक्कल ने कर्नाटक के लिए 152 रनों की पारी खेलने से पहले विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैचों में बिहार के खिलाफ 97 और उत्तर प्रदेश के खिलाफ 52 रनों की पारी खेली थी.केरल ने रेलवे को 7 सात रन से दी मात
वहीं, एक अन्य मैच में ग्रुप सी के एक अन्य मैच में केरल ने रेलवे को सात रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज करके शीर्ष पर स्थिति मजबूत की. अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (100) ने तीन मैचों में अपना दूसरा शतक जमाया जबकि सलामी बल्लेबाज विष्णु विनोद ने 107 रन की पारी खेली थी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 193 रन जोड़े. संजू सैमसन ने 61 और वत्सल गोविंद ने नाबाद 46 रन की तूफानी पारियां खेली, जिससे केरल ने छह विकेट पर 351 रन बनाए. रेलवे ने मृणाल देवधर (79), अरिंदम घोष (64), सौरभ सिंह (50) और हर्ष त्यागी (58) के अर्धशतकों की मदद से अच्छा जवाब दिया लेकिन आखिर में उसकी टीम 49.4 ओवर में 344 रन पर आउट हो गई.

उत्तर प्रदेश ने बिहार को 5 विकेट से हराया
उत्तर प्रदेश ने ग्रुप सी के एक अन्य मैच में बिहार को पांच विकेट से हराया. शिवम शर्मा (31 रन देकर सात विकेट) की घातक गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने बिहार को 193 रन पर ढेर कर दिया और इसके बाद 28 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया. उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रियम गर्ग (57), अक्षदीप नाथ (54) और उपेंद्र यादव (नाबाद 51) ने अर्धशतक जमाए.

केदार देवधर का शतक, बड़ौदा ने हैदराबाद को 110 रन से हराया
बड़ौदा ने केदार देवधर के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एलीट ग्रुप ए मैच में हैदराबाद को 110 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी में जीत की लय जारी रखी. यह बड़ौदा की लगातार तीसरी जीत है, इससे पहले उसने गोवा और त्रिपुरा को शिकस्त दी थी. लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बड़ौदा ने देवधर की स्ट्रोक्स से भरी 131 रन की शानदार पारी से सात विकेट पर 316 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया. इसके बाद उसने बाबाशफी पठान (37 रन देकर तीन विकेट) और अन्य गेंदबाजों की मदद से हैदराबाद को 206 रन पर समेट दिया.

IND vs ENG: विराट से मैदान पर मिलने के लिए फैन ने तोड़ा बायो बबल, कप्तान ने ऐसे किया रिएक्ट

देवधर ने हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 139 गेंद की पारी के दौरान 14 चौके और दो छक्के जमाये. उन्होंने और स्मिट पटेल (35) ने पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े. पटेल को अजय देव गौड़ ने अपना शिकार बनाया. फिर फॉर्म में चल रहे विष्णु सोलंकी (15) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. फिर देवधर को क्रुणाल पंड्या (50 गेंद में 55 रन, सात चौके और एक छक्का) के रूप में अच्छा साझीदार मिला, दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े. हैदराबाद ने फिर क्रुणाल और निनाद रठवा को लगातार आउट कर दिया. अभिमन्यु सिंह राजपूत (20) और कार्तिक ककडे (22) ने देवधर के साथ उपयोगी योगदान दिये. अंत में अतीत सेठ ने सात गेंद में नाबाद 16 रन बनाकर बड़ौदा को 300 रन से पार पहुंचाया. हैदराबाद के लिए गौड़ और सीवी मिलिंद ने दो-दो विकेट चटकाए.

गुजरात ने त्रिपुरा को 132 रन और छत्तीसगढ़ ने गोवा को 8 विकेट से हराया
वहीं, ग्रुप के अन्य मैचों में गुजरात ने त्रिपुरा को 132 रन से और छत्तीसगढ़ ने गोवा को आठ विकेट से शिकस्त दी. गुजरात ने हेत पटेल (114) के शतक और ध्रुव रावल (83) के अर्धशतक से सात विकेट पर 336 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद उसने गेंदबाजों की मदद से त्रिपुरा को 204 रन ही बनाने दिये. हार्दिक पटेल ने 25 रन देकर तीन विकेट और रिपल पटेल ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए. गोवा की टीम ने दर्शन मिसाल (56 रन) के अर्धशतक से 210 रन का स्कोर बनाया, जिसे छत्तीसगढ़ ने दो विकेट पर 213 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज की. छत्तीसगढ़ के लिए ऋषभ तिवारी ने नाबाद 9 और हरप्रीत सिंह भाटिया ने 56 रन बनाए.





Source link