DAVV में कोरोना अलर्ट: विभाग प्रमुखों को निर्देश- बिना लापरवाही मुख्य गेट समेत परिसर में गाइडलाइन का पालन करवाएं

DAVV में कोरोना अलर्ट: विभाग प्रमुखों को निर्देश- बिना लापरवाही मुख्य गेट समेत परिसर में गाइडलाइन का पालन करवाएं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Vigilant In View Of Corona Infection Cases, Special Security Arrangements In Educational Institutions

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन सतर्क हो गया है।

DAVV प्रबंधन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सतर्क हो गया है। अधिकारियों ने तय किया है, बिना मास्क के किसी को भी परिसर में नहीं आने दिया जाएगा। इस संबंध में सभी विभाग प्रमुखों के साथ ही सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। सभी से कहा गया है, वे बिना लापरवाही किए मुख्य गेट पर कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करवाएं। परिसर में प्रवेश करने के पहले मास्क, सैनिटाइजेशन और तापमान चेक किया जाए।

कोरोना संक्रमण के कारण हाल में हुए संस्थान के दीक्षांत समारोह पर भी संकट आ गया था। समारोह के कुछ दिन पहले ही विश्वविद्यालय के दो विभाग प्रमुख समेत करीब 10 कर्मचारी संक्रमित हो गए थे। वर्तमान में भी विभिन्न विभागों में करीब 15 अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित हैं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल शर्मा ने कहा है, शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम जरूरी हैं। विश्वविद्यालय अपने स्तर पर सुरक्षा के लिए काम कर रहा है। दोनों परिसर में मास्क के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही विद्यार्थियों तक भी यह मैसेज भेजा है, वे परिसर में आने के पहले मास्क का ध्यान रखें और साथ में सैनिटाइजर साथ रखें। संस्थान के जो भी अधिकारी या कर्मचारी बीमार हैं, उन्हें कोरोना का टेस्ट के लिए कहा गया है। सुरक्षा को लेकर लापरवाही नहीं की जाएगी। होलकर साइंस कॉजेज में भी सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। सुरक्षाकर्मियों को कहा गया है कि मास्क के साथ ही तापमान भी चेक किया जाए। इसके बिना किसी को परिसर में न आने दिया जाए।

अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट आर्ट्स एंड काॅमर्स परिसर में प्रवेश करने के तीन गेट हैं। तीनों जगह सुरक्षा के नियमों का ध्यान रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं। संक्रमण के मामले घटने से आसपास के शहरों से विद्यार्थियों का इंदौर में आना शुरू हो गया था। अब फिर से मामले बढऩे से विद्यार्थी और पालक चिंतित है। छात्र संघ नेताओं ने हॉस्टल खोलने की भी मांग की थी। इसमें राहत मिल गई थी, लेकिन अब फिर से हॉस्टलों में व्यवस्था रहेगी, इसे लेकर भी विश्वविद्यालय प्रबंधन चिंतित है।

कोरोना के मामलों को देखते हुए एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने भी बुधवार को विद्यार्थियों की परीक्षा ऑनलाइन प्रक्रिया से कराने की मांग कुलपति से की। लाइब्रेरी और इंर्फोरमेशन साइंस के कई विद्यार्थी अब भी अपने शहरों में है। ऐसे में मांग की गई कि विद्यार्थियों को इस समय शहर में बुलाना सहीं नहीं रहेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link