माफियाओं के खिलाफ मुहिम: अवैध कमाई से बनाया मकान का हिस्सा गुंडे सोहेल के सामने ही ध्वस्त, दो बार NSA लग चुका है

माफियाओं के खिलाफ मुहिम: अवैध कमाई से बनाया मकान का हिस्सा गुंडे सोहेल के सामने ही ध्वस्त, दो बार NSA लग चुका है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • In Ujjain, A House Built With Illegal Earnings Was Seen Collapsing In Front Of His Eyes, Gunda Sohail, The Women Also Protested But Could Not Do Anything

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुंडे सोहेल के बेगमबाग स्थित मकान के अवैध हिस्से को ढहा दिया गया।

माफियाओं के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत गुरुवार को महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमबाग इलाके में गुंडे सोहेल के दो मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से को ढहा दिया गया। पुलिस और नगर निगम का कहना है, ऊपरी हिस्से को सोहेल ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हुए कमाए गए पैसे से बनाया था। इसके निर्माण संबंधी नगर निगम में रिकॉर्ड नहीं मिला। दो दिन पहले उसे अवैध हिस्से को खाली करने का नोटिस भी दिया गया था।

ढहाए जाने से पहले सोहेल का मकान (गुलाबी रंग में)

ढहाए जाने से पहले सोहेल का मकान (गुलाबी रंग में)

पांच लूट के केस और दो बार NSA लग चुकी है
गुरुवार को कार्रवाई से पहले इलाके में CSP एके नेगी समेत तीन थानों के करीब 50 पुलिसकर्मी तैनात थे। मकान तोड़े जाने के समय सोहेल भी मौके पर था। आंखों के सामने आशियाना टूटते देख रहा था। पुलिस ने बताया कि सोहेल के खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं। 30 साल की उम्र में ही उसके खिलाफ लूट के पांच मामले दर्ज थे। दो बार रासुका की कार्रवाई हो चुकी है। CSP नेगी ने बताया, सोहेल के खिलाफ सभी केस कोर्ट में विचाराधीन हैं।

नगर निगम अमला पहुंचा, तो घरवालों ने मकान का सामान निकाला
सोहेल के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ने के लिए नगर निगम का अमला पहुंचा, तो परिवारवालों ने उसमें रखा सामान बाहर निकाला। घर की महिलाओं ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे एक न चली। ढहाए गए हिस्से की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link