IND vs ENG: अक्षर पटेल ने तीसरे टेस्ट मैच में 11 विकेट झटके (PIC: PTI)
विराट कोहली ने अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए गुजराती में कहा, ”ऐ बापू थारी बॉलिंग कमाल छे”. कोहली के मुंह से गुजराती सुनकर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल दोनों ही अपनी हंसी रोक नहीं पाए. भारतीय टीम के इन तीनों खिलाड़ियों का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 26, 2021, 10:23 AM IST
भारतीय टीम ने मोटेरा में शानदार स्पिन बॉलिंग का नजारा दिखाया. रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर अक्षर पटेल ने दोनों पारियों में इंग्लिश बल्लेबाजों की एक ना चलने दी. पहली पारी में इंग्लैंड को महज 112 रनों पर ऑल आउट करने के बाद भारतीय बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. पहली पारी में टीम इंडिया 145 रनों पर आउट हुई. इंग्लैंड की स्पिन जोड़ी जैक लीच और जो रूट ने जमकर विकेट लिए, लेकिन जब बल्लेबाजी की बारी आई तो इंग्लिश बल्लेबाज एक बार फिर से फुस्स साबित हुए.
IND VS ENG: रोहित शर्मा बोले-अहमदाबाद की पिच पर रन बनाने का जज्बा चाहिए होता है
पहली पारी में छह विकेट लेने वाले अक्षर पटेल दूसरी पारी में भी हीरो साबित हुए. उन्होंने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने चेन्नई में दूसरे मैच में डेब्यू किया था. मैच जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने अक्षर पटेल से बातचीत की, लेकिन इस इंटरव्यू के बीच में विराट कोहली आए और उन्होंने गुजराती में अक्षर की तारीफ की.घुटने में लगी चोट के चलते तेज गेंदबाज नहीं बन पाए अक्षर पटेल, वेंकटरमन से सीखे स्पिन गेंदबाजी के गुर
विराट कोहली ने अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए गुजराती में कहा, ”ऐ बापू थारी बॉलिंग कमाल छे”. कोहली के मुंह से गुजराती सुनकर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल दोनों ही अपनी हंसी रोक नहीं पाए. भारतीय टीम के इन तीनों खिलाड़ियों का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
— King kohli⚔️ (@KingkohliEra) February 25, 2021
अक्षर पटेल के नाम अब अपने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन बार पांच विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया है. 27 साल के इस खिलाड़ी की विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में जमकर तारीफ की. भारतीय कप्तान ने साथ ही कहा कि वह गुजरात के इस क्वॉलिटी लेफ्ट आर्म स्पिनर की काबिलियत को देखकर हैरान भी हैं.
विराट कोहली ने कहा, ”मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया. यह अजीब था कि मैच दो दिन में खत्म हो गया. जड्डू के घायल होने पर बहुत से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन फिर अक्षर पटेल आए. यह तेज और साथ ही बड़ी ऊंचाई से गेंद डालते हैं. मुझे नहीं पता कि यह गुजरात के साथ क्या है और इतने बाएं हाथ के स्पिनर दे रहा है. आप इस बॉलर की गेंदों को सिर्फ स्वीप भी नहीं कर पाएंगे, बल्कि आप डिफेंड भी नहीं कर सकते. अगर विकेट में कुछ है, तो अक्षर भी बहुत घातक हैं.