कोरोना ने दी टेंशन: केंद्रीय दल ने इलाज, वैक्सीनेशन और मॉनिटरिंग की व्यवस्था को देखा, विदेश से लौटे पॉजिटिव और निगेटिव दोनों मरीजों के डेटा रखने के निर्देश

कोरोना ने दी टेंशन: केंद्रीय दल ने इलाज, वैक्सीनेशन और मॉनिटरिंग की व्यवस्था को देखा, विदेश से लौटे पॉजिटिव और निगेटिव दोनों मरीजों के डेटा रखने के निर्देश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Central Team Looked Into The System Of Treatment, Vaccination And Monitoring, Instructions To Keep Data Of Both Positive And Negative Patients Returned From Abroad

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जॉइंट सेक्रेटरी रेखा शुक्ला को सीएमएचओ इंदौर ने जानकारी दी।

शहर में काेराेना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। लगातार नए मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दल इंदौर पहुंचा। यहां केंद्रीय दल ने संक्रमण के हालातों की समीक्षा की। इलाज, वैक्सीनेशन और मॉनिटरिंग की व्यवस्था का भी जायजा लिया। साथ ही विदेश से लौटने वालों पॉजिटिव मरीजों के साथ ही निगेटिव मरीजों के भी डेटा रखने के निर्देश दिए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जॉइंट सेक्रेटरी रेखा शुक्ला ने कहा कि हम इंदौर में चल रही बेस्ट प्रैक्टिस का अध्यन करने आए हैं।

इंदौर अलावा महाराष्ट्र से सटे सात जिलों में नाइट कर्फ्यू को लेकर होगा निर्णय
मप्र सरकार महाराष्ट्र की सीमा से सटे सात जिलों के साथ इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगा सकती है। इस बारे में एक-दो दिन में फैसला होगा। यह भी संभावना है कि रात में दुकानों के बंद होने और सुबह खुलने का समय कम किया जाए। शासन ने सीमावर्ती 12 जिलाें को अलर्ट जारी किया है कि वे तत्काल समीक्षा रिपोर्ट भेजें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सात राज्यों (महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु) में हालात बिगड़ रहे हैं। देश के 89.5% मामले इन्हीं राज्यों में सामने आ रहे हैं। अब तक पांच राज्यों में ही कोरोना केस बढ़ रहे थे।

देर रात 96 नए संक्रमित सामने आए
शहर में लगातार 100 से अधिक के आने का सिलसिला गुरुवार देर रात थमा। रिपोर्ट के अनुसार 96 नए पॉजिटिव मिले हैं। 8 दिनों में 966 पाॅजिटिव सामने आ चुके हैं। इंदौर में 59 हजार 330 मरीजों में से 57 हजार 590 ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं, 933 की मौत हो चुकी है। फरवरी में अब तक 1916 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। इंदौर के अलावा भोपाल में 70, जबलपुर में 22, डिंडौरी में 17, रीवा में 12, छिंदवाड़ा में 11 नए संक्रमित मिले हैं। 15जिलों में आंकड़ा शून्य रहा। वहीं 6जिलों में 1-1, जबकि 11 जिलों में 2-2 और 3 जिलों में 3-3 नए पाॅजिटिव मिले हैं। एक्टिव मरीजों की बात करें तो प्रदेश में अभी 2435 मौजूदा पाॅजिटिव मरीज हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 807, भोपाल में 515, जबलपुर में 118, छिंदवाड़ा में 72, उज्जैन में 67, रतलाम में 64, दमोह में 55, राजगढ़ में 46, खरगोन में 45 मरीजों का इलाज चल रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link