- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- 24 Points Including Other Intersections Of The City Marked, Between 6 8 Pm, The Police Station Along With The Traffic Police Will Also Be On The Road.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
शहर में जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलवाने के लिए डीआईजी के आदेश के बाद शहर में 24 पाइंट चिह्नित किए गए हैं, जहां जाम लगता था। अब यातायात पुलिस के साथ थाने का बल शाम को तैनात रहता है, ताकि जाम न लगे। इसका असर भी देखने को मिल रहा है।शहर में जाम लगाना आम बात है। नए डीआईजी मनीष कपूरिया ने जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस को प्लान तैयार करने को कहा था। यातायात एएसपी आरएस देवले ने बताया कि एबी रोड, रिंग रोड और जवाहर मार्ग के चौराहों पर सबसे अधिक जाम की समस्या है।
इसके चलते यहां के सभी प्रमुख चौराहों और शहर के अन्य चौराहों को मिलाकर 24 पाइंट चिह्नित किए गए हैं। यहां अब रोजाना शाम को यातायात पुलिस के साथ संबंधित थाने का बल भी तैनात किया जा रहा है। प्रयास रहता है कि किसी भी स्थिति में जाम न लगे। इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा शहर में कुछ और स्थान भी हैं, जहां जाम लगता है। उनके लिए भी अलग से प्लान तैयार किया जा रहा है। पीपल्याहाना ब्रिज के बनने से अब वहां जाम नहीं लगता है, लेकिन बंगाली चौराहा पर ब्रिज का काम चलने के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।