504 विकेट लेने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, धोनी की कप्तानी में पहली बार मिला था मौका

504 विकेट लेने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, धोनी की कप्तानी में पहली बार मिला था मौका


Vinay Kumar Retires: विनय कुमार ने कहा क्रिकेट को अलविदा (PC-विनय कुमार इंस्टाग्राम)

कर्नाटक के तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेटर विनय कुमार (Vinay Kumar Retires) ने क्रिकेट को अलविदा कहा, विनय कुमार ने 504 फर्स्ट क्लास विकेट झटके, लिस्ट ए में उन्होंने 225 विकेट अपने नाम किये.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 26, 2021, 3:33 PM IST

नई दिल्ली. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज विनय कुमार ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. शुक्रवार को विनय कुमार ने सोशल मीडिया पर सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया. 37 साल के इस तेज गेंदबाज ने साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने 31 वनडे में 38 विकेट अपने नाम किये. इसके अलावा विनय कुमार ने 9 टी20 में 10 विकेट भी लिये. साथ ही विनय कुमार ने एक टेस्ट मैच भी खेला जिसमें उन्हें एक विकेट मिला.

विनय कुमार को भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में से एक कहा जाए तो गलत नहीं होगा. विनय कुमार ने 139 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 504 विकेट अपने नाम किये. साथ ही इस दिग्गज गेंदबाज ने 225 लिस्ट ए और 194 टी20 विकेट भी झटके.

विनय कुमार ने साल 2004-05 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. आते ही उन्होंने अनी लेग कटर्स और स्लोअर बॉल्स से बल्लेबाजों को परेशान किया. अपने करियर के पहले तीन फर्स्ट क्लास सीजन में उन्होंने 20 से ज्यादा विकेट झटके.








Source link