नगरीय निकाय चुनाव: कांग्रेस कर रही रायशुमारी, भाजपा को लोगों के सुझाव पर भरोसा, दावेदारों ने बढ़ाया मेल-जोल, प्रशासन ने तैयार की मतदाता सूची

नगरीय निकाय चुनाव: कांग्रेस कर रही रायशुमारी, भाजपा को लोगों के सुझाव पर भरोसा, दावेदारों ने बढ़ाया मेल-जोल, प्रशासन ने तैयार की मतदाता सूची


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Congress Doing Opinion, Trusting The Suggestions Of The People To BJP, The Claimants Increased Their Union, The Administration Prepared The Voter List

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • नपा चुनाव जल्दी कराने के हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हलचल तेज

नगरीय निकाय चुनाव जल्दी कराने के हाईकोर्ट के निर्देश के बाद चुनावी हलचल तेज हो गई है। चुनाव के लिए मार्च में आचार संहिता की तारीख लगने के आसार हैं। कांग्रेस रायशुमारी कर रही है तो भाजपा ने लोगों के सुझाव लेना शुरू कर दिया है।

नपाध्यक्ष और पार्षद के दावेदार वार्डों में पहुंचकर लोगों से समस्या पूछ रहे हैं। प्रशासन ने भी मतदाता सूची तैयार कर ली है। नपा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरे जिले में दाे-दाे पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। पर्यवेक्षकाें ने बैठक लेकर अपने क्षेत्राें प्रत्याशियाें के बायाेडाटा एकत्र कर लिए हैं, लेकिन भाजपा में अब तक जिले में कहीं भी प्रत्याशियाें के चयन की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है। जनवरी के पहले सप्ताह में जब निकाय चुनावाें काे लेकर घाेषणा हाेने की बात कही गई थी तब जरूर शहर में भाजपा से अध्यक्ष पद के दावेदाराें के रूप में कई नाम सामने आए थे, लेकिन जैसे ही चुनाव की तारीख आगे बढ़ने की सूचना आई उसके बाद पार्टी के दावेदार कम हाे गए। अब फिर से हलचल तेज हो गई है।

वार्डों में घूम-घूमकर समस्या पूछ रहे पार्षद के दावेदार
पार्षद पद के दावेदाराें ने वार्डाें में डाेर-टू-डाेर जनसंपर्क करना भी शुरू कर दिया है। लोगों से समस्या पूछ रहे हैं। हालांकि चुनाव की तारीखाें की घाेषणा हाेना बाकी है। दावेदार वार्डाें में जनसंपर्क कर रहे हैं। जनसंपर्क पर निकलने वाले कई ऐसे भी दावेदार हैं जाे कि एक ही पार्टी के कार्यकर्ता हैं,लेकिन अब तक पार्टी ने टिकट घाेषित नहीं किया है इसलिए सबकाे उम्मीद है कि टिकट उन्हें ही मिलेगी।

पिछले चुनाव में भी जीते थे आधा दर्जन से अधिक बागी
2014 के नपा चुनावाें में सर्वाधिक बागी प्रत्याशी भाजपा के थे। इनमें से करीब एक दर्जन से अधिक ने निर्दलीय पार्षद पद का चुनाव लड़ा और जीत प्राप्त की थी। हालांकि बाद में पार्टी ने इन्हें दाेबारा शामिल कर लिया था। 2021 के नपा चुनावाें में भी दावेदाराें की संख्या देकर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि भाजपा और कांग्रेस दाेनाें ही पार्टियाें में बागी प्रत्याशियाें की संख्या पिछले चुनावाें के मुकाबले अधिक रहेगी।

नपा चुनावाें के लिए पार्टी के अध्यक्ष अाैर पार्षद पद के प्रत्याशियाें के बायाेडाटा एकत्र किए हैं। सर्वे कराया जा रहा है और प्रत्याशी के नामाें पर फीडबैक लिया जा रहा है।
सत्येंद्र फाैजदार, जिलाध्यक्ष कांग्रेस

भाजपा ने नपा चुनाव के लिए आम लोगों से अभी सुझाव लिए हैं। संगठनात्मक स्तर पर तैयारी चल रही है। चुनाव की घोषणा होते ही तैयारियों जोर पकड़ेंगी।
सागर शिवहरे, भाजपा मं. अध्यक्ष

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार हो रही है। फाइनल सूची जल्द तैयार हो जाएगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया जा रहा है।
आदित्य रिछारिया, एसडीएम

इटारसी : आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगवा रहे दावेदार
नगरपालिका को लेकर कांग्रेस और भाजपा हर वार्ड में पार्षद पद के एक प्रत्याशी के नाम पर सर्व सहमति जुटाने में लगी है। इटारसी नगरपालिका में अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो गया है। अध्यक्ष पद के लिए दोनों दलों से तीन-तीन दावेदारों के नाम सामने आए हैं। नपाध्यक्ष पद और वार्डों का आरक्षण घोषित होने के साथ ही चुनाव लड़ने की योजना बना चुके संभावित प्रत्याशियों ने जमीनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश शुरू कर दी। चुनाव में उतरने वाले पार्षद के दावेदार रहवासियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगवा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link