- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Mandsaur
- Lokayukta Raided The Home Of The Manager Of The Cooperative Society In Mandsaur, The Officer Arrived At Six O’clock In The Morning
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मंदसौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
धुंधड़का सहकारी समिति के प्रबंधक के घर के बाहर खड़ी लोकायुक्त की टीम।
लदुसा गांव में आय से अधिक संपत्ति के मामले में धुंधड़का सहकारी समिति प्रबंधक नन्द किशोर धाकड़ के घर लदुसा में लोकायुक्त की टीम सुबह छह बजे छापा मारने पहुंची। टीम को लाखों रुपए कैश के अलावा कई बेनामी संपत्ति होने की सूचना मिली है।
सुबह 6 बजे से कार्रवाई लगातार चल रही है। न किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और ही कोई घर से बाहर आ रहा है। अभी जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार टीम को लाखों रुपए कैश, 2 मंजिला आलीशान बंगला, जमीनों के दस्तावेज, 2 ट्रैक्टर, 1 i20 कार, 4 बाइक समेत लाखों रुपए की ज्वैलरी मिली है।