IPL 2021 का आयोजन मुंबई में नहीं होगा! (IPL/Twitter)
IPL 2021: आईपीएल अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा. कोरोना महामारी के कारण पिछले साल इसका आयोजन यूएई में किया गया था.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 27, 2021, 11:06 AM IST
स्पोर्ट्स टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अगले आईपीएल के आयोजन के लिये चार से पांच स्थानों पर विचार कर रहा है क्योंकि मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण उसे एकमात्र मेजबान शहर के रूप चुनना संभव नहीं लग रहा है. इसलिए हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहर मैचों की मेजबानी के लिए तैयार रहेंगे. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘आईपीएल शुरू होने में अभी एक महीने का समय बचा है लेकिन निश्चित तौर पर कुछ फैसले करने हैं. एक शहर मुंबई में आयोजन जोखिम भरा होगा जबकि वहां अभी मामले बढ़ रहे हैं. अहमदाबाद पूरी संभावना है कि आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल मैच की मेजबानी करेगा.’ आईपीएल अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा. महामारी के कारण पिछले साल इसका आयोजन यूएई में किया गया था.
यह भी पढ़ें:
अश्विन को नहीं था ऑस्ट्रेलिया में खेलने का विश्वास, कहा-पिछले तीन महीने परीकथा की तरह रहेIndia vs England: नासिर हुसैन बोले-भारत से इंग्लैंड डरा हुआ था, लय खो चुकी है मेहमान टीम
इसके अलावा चुनाव आयोग ने एक दिन पहले ही पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा की है. पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच मतदान होंगे. वहीं तमिलनाडु में 2 अप्रैल को एक चरण में चुनाव संपन्न होगा. चुनाव की तारीखों के साथ इन राज्यों में आईपीएल मैचों का आयोजन नहीं किया जा सकता. ऐसे में बीसीसीआई आईपीएल शेड्यूल बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखेगा कि तारीखों का टकराव ना हो. इन बातों का ध्यान रखते हुए बीसीसीआई आईपीएल के लीग चरण के मैच विभिन्न शहरों में आयोजित कर सकता है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक 08 मार्च को होने की संभावना है. इस बैठक में आईपीएल 2021 के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सकता है.