ठगी का नया पैंतरा: दवा दुकानदार से नौ महीने तक पहचान बनाई, फिर मां की बीमारी बताकर नकली जेवर गिरवी रखा और ठग लिए 4.25 लाख रुपए

ठगी का नया पैंतरा: दवा दुकानदार से नौ महीने तक पहचान बनाई, फिर मां की बीमारी बताकर नकली जेवर गिरवी रखा और ठग लिए 4.25 लाख रुपए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Identified For Nine Months From Drugstore, Then Pledged Fake Jewelery To Tell Mother’s Illness And Cheated Him For Rs 4.25 Lakh

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नकली जेवर गिरवी रखकर ठग ले गया 4.25 लाख रुपए।

  • माढ़ोताल क्षेत्र में संचालित दवा दुकानदार से ठगी का नया मामला आया सामने
  • पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को दबोचा, पूछताछ में गैंग का चला पता

माढ़ोताल थाने में जालसाजी का नया मामला सामने आया। एक दुकानदार के पास एक व्यक्ति ने सोने के गहने गिरवी रखकर 4.25 लाख रुपए उधार लिए। बोला कि मां बीमार है। इलाज कराना है। दवा दुकानदार को उसने दो ज्वैलर्स की रसीद भी दी। दुकानदार को गहनों को लेकर संदेह हुआ। उसे चेक कराया तो पता चला कि वह नकली है। माढ़ोताल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

साकेत नगर उखरी रोड कोतवाली निवासी गोविंद नारायण दीक्षित की करमेता रोड पर दवा की दुकान है। गोविंद नारायण के मुताबिक उसकी दुकान पर 10 महीने से प्रकाश चेलानी दवा लेने आता-जाता रहता है। इस कारण उससे पहचान हो गई थी।

मां की बीमारी का बताया था बहाना
28 जनवरी को प्रकाश चेलानी मिला और बताया कि उसे पैसों की सख्त जरूरत है। उसकी मां बीमार हो गई है। इलाज के लिए 4.25 लाख रुपए चाहिए। इसके एवज में वह 100 ग्राम के सोने के जेवर, चार अंगूठी, दो चूड़ी व तीन चेन दे गया था।

जेवर की रसीद दे गया था
जेवर के संबंध में उसने मुझे महालक्ष्मी ज्वेलर्स और गीतांजली ज्वेलर्स का बिल दिया था। जेवर देख उसे नकली होने का संदेह हुआ। 27 फरवरी को उसने आदित्य ज्वेलर्स के संचालक जगदीश सोनी से चेक कराया, तो पता चला कि सारे जेवर नकली है। इसके बाद वह थाने पहुंचा और धारा 420 भादिव का प्रकरण दर्ज कराया।

रात में ही दबिश देकर पुलिस ने दबोचा
माढ़ाेताल टीआई रीना पांडे शर्मा के मुताबिक प्रकरण दर्ज होन के बाद आरोपी कौशल्या धाम माढ़ोताल निवासी प्रकाश चेलानी (44) के घर दबिश दी। वह घर पर ही मौजूद था। पुलिस ने उसे दबोच लिया। नकली जेवर भी पुलिस जब्त कर चुकी है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी जुआ-सट्‌टा भी खिलवाता है। उसकी एक पूरी गैंग है, जो इसी तरह से लोगों से ठगी करता है। आरोपी को हिरासत में लेकर और पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने पैसे खर्च कर देना बताया है।

खबरें और भी हैं…



Source link