कचरा कलेक्शन के दौरान विवाद: सफाईकर्मियों के साथ मारपीट करने वालों पर एफआईआर; बीडीए परिसर बर्रई की बिल्डिंग नंबर 5 का मामला

कचरा कलेक्शन के दौरान विवाद: सफाईकर्मियों के साथ मारपीट करने वालों पर एफआईआर; बीडीए परिसर बर्रई की बिल्डिंग नंबर 5 का मामला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • गीला-सूखा कचरा अलग-अलग देने पर हुआ विवाद

बर्रई स्थित बीडीए परिसर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दौरान गीला और सूखा कचरा अलग-अलग नहीं देने को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारी और स्थानीय रहवासियों के बीच विवाद हो गया।

मैजिक ड्राइवर मनोज प्रजापति ने आरोप लगाया कि स्थानीय रहवासियों ने उनके साथ मारपीट की। यह लोग गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने को राजी नहीं थे कई बार समझाने के बावजूद रविवार को भी यही स्थिति बनी। कटरा हिल्स पुलिस ने मनोज की शिकायत पर स्थानीय रहवासियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। कटारा हिल्स पुलिस के मुताबिक दानिश कुंज कोलार रोड निवासी मनोज प्रजापति वार्ड 85 जोन-19 में नगर निगम के वाहन का चालक है। रविवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह एलआईजी बिल्डिंग नंबर-05 के सामने कचरा लेने का काम कर रहे थे।

इसी बीच 10-15 महिलाएं और पुरुष आए। उनके पास कचरा मिक्स था। मनोज और हेल्पर जितेंद्र घेचड़ ने समझाया कि कचरा अलग-अलग करके गाड़ी में डालें। तभी रामकुमार जैन, बालेंद्र शुक्ला एवं अन्य लोगों ने मनोज और जितेंद्र के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मनोज की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं…



Source link