IPL 2021 से पहले देवड़ी मंदिर पहुंचे धोनी, बचपन के दोस्त के साथ किए मां दुर्गा के दर्शन

IPL 2021 से पहले देवड़ी मंदिर पहुंचे धोनी, बचपन के दोस्त के साथ किए मां दुर्गा के दर्शन


रांची में देवड़ी माता के मंदिर पहुंच एमएस धोनी (MS Dhoni/Instagram)

रांची से कुछ दूरी पर स्थित देवड़ी माता (Maa Deori Temple) के मंदिर में धोनी (MS Dhoni) की आस्था है, वो हर बड़े टूर्नामेंट या सीरीज से पहले मां दुर्गा के दर्शन के लिए जाते हैं.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन शुरू होने में अब बस कुछ ही हफ्ते बाकी हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपनी टीम का भाग्य बदलने के लिए प्रार्थना शुरू कर दी है. आईपीएल 2020 में चेन्नई के खराब प्रदर्शन के बाद अब नए सीजन से पहले धोनी (MS Dhoni) देवड़ी माता के मंदिर पहुंचे. धोनी की इस मंदिर में बहुत आस्था है और वो हर बड़ी सीरीज या टूर्नामेंट से पहले मां दुर्गा के दर्शन के लिए जरूर पहुंचते हैं.

धोनी अपने बचपन के दोस्त सिमत लोहानी उर्फ चिट्टू के साथ देवड़ी माता मंदिर पहुंचे. मंदिर के आसपास भारी सुरक्षा थी. टेलीग्राफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक पुजारी को धोनी के आने की पहले से ही जानकारी थी. उनके आने से एक घंटा पहले भारी संख्या में पुलिसबल मंदिर में तैनात हो गया.

क्रिकेट के मैदान से दूर हैं धोनी
आईपीएल 2021 भले ही नजदीक हो लेकिन धोनी पिछले सीजन के बाद से क्रिकेट के मैदान में नहीं उतरे हैं. धोनी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लिया. अब चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप में ही धोनी प्रैक्टिस करते नजर आएंगे. बता दें धोनी ने आईपीएल 2020 में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था. वो 14 मैचों में सिर्फ 200 रन बना सके थे. साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी. अंक तालिका में चेन्नई सातवें नंबर पर रही थी.मोटेरा के मैदान पर लेटे हुए नजर आए रोहित शर्मा, पूछा-चौथे टेस्ट में पिच कैसी होगी?

आईपीएल 2021 के लिए बनाई दमदार टीम
आईपीएल 2021 को जीतने के लिए धोनी ने दमदार टीम बनाई है. इस सीजन से पहले हुई ऑक्शन में धोनी की टीम ने मोइन अली, कृष्णप्पा गौतम और चेतेश्वर पुजारा समेत कुछ टैलेंटेड खिलाड़ी टीम में जोड़े हैं. साथ ही रॉबिन उथप्पा को भी चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल किया गया है जो इस वक्त गजब की फॉर्म में हैं.








Source link