- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Bhopal Actress Aishwarya Khare’s Negative Character Became The Topic Of Discussion On Television These Days
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल12 मिनट पहलेलेखक: राजेश गाबा
- कॉपी लिंक
स्टार प्लस के सीरियल ‘ये हैं चाहतें’ में इन दिनों जिस कैरेक्टर की चर्चा हर घर में हो रही है वो है महिमा। टेलीविजन में लंबे समय बाद निगेटिव किरदार में कोई एक्ट्रेस सीरियल देखने वालों के लिए हेट किरदार बनते देखी जा रही है। महिमा का रौद्र रूप देखकर सबको कामोलिका याद आ रही है। वह एक्ट्रेस है भोपाल की ऐश्वर्या खरे।
महिमा का यह किरदार निभा रही हैं एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे…
ऐश्वर्या लंबे समय से टीवी सीरियलों में काम कर रही हैं लेकिन ये हैं चाहतें के इस किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिला दी है। उन इंस्टाग्राम अकाउंट और सीरियल के पेज पर महिमा को लोग इतना हेट कर रहे हैं कि कभी कभी तो खुद ऐश्वर्या भी परेशान हो जाती है। लेकिन दर्शक जितना हेट कर रहे हैं उससे कंही ज्यादा उसे क्रिएटिव और मेकर्स एकता कपूर और बाला जी टेलीफिल्म्स से प्रशंसा मिल रही है।उनका कहना है कि किरदार को इतना जबरदस्त तरीके से जीने के चलते ही लोग उसे वास्तव में निगेटिव मान बैठे हैं।
भोपाल की अभिनेत्री ऐश्वर्या का यह छठवां सीरियल है..
.इससे पहले वह ये शादी है या सौदा, विष कन्या, साम दाम दंड भेद, जाने क्या होगा रामा रे और नागिन 5 जैसे सीरियलों में काम करके अपनी छाप छोड़ चुकी है। ऐश्वर्या खरे मूलतः भोपाल से है और मॉडलिंग थियेटर करने के बाद टीवी सीरियलों में काम कर रही है। ऐश्वर्या ने एक्टिंग मॉडलिंग जावेद खान, प्रीति चंद्रहास तिवारी, मुमताज़ खान से सीखा है। ऐश मिस मध्यप्रदेश का खिताब भी जीत चुकी है।
ऐश्वर्या खुद कहती हैं कि ये हैं चाहते के इस किरदार ने उन्हें प्रसिद्धि तो दी है लेकिन लोगों के मन में उनके प्रति जो गुस्सा और ट्रोलिंग दिखाई देता है उससे वे कभी कभी परेशान भी हो जाती हैं लेकिन फिर डायरेक्टर , क्रिएटिव और साथी कलाकार उन्हें हौसला देते हैं कि एक एक्टर की असल पहचान यही है कि लोग उसे किरदार के नाम से जानने लगें।.तब कंही जाकर मुझे सुकून मिलता है।