दिल्ली में जल्द ही डीटीसी की 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी बसें दौड़ना शुरू कर देंगी. (फाइल फोटो)
दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही डीटीसी (DTC) की 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी बसों (CNG Buses) के साथ-साथ 300 इलेक्ट्रिक बसें (Electric Buses) भी दौड़ना शुरू कर देंगी.
ग्रेच्युटी की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये
डीटीसी कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में बोर्ड ने ग्रेच्युटी की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की मंजूरी दी. इस कदम से सभी डीटीसी कर्मचारियों को लाभ होगा और उनकी सेवानिवृत्ति के लाभों में भी वृद्धि होगी.

दिल्ली की केजरीवाल सरकार नए साल के पहले सप्ताह से ही बड़े फैसले लेने की शरुआत कर दी है.
1000 लो फ्लोर सीएनजी बसों की होगी खरीद
बोर्ड मीटिंग के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ‘हमने 1000 लो फ्लोर सीएनजी बसों की खरीद के साथ-साथ इन बसों के व्यापक वार्षिक रखरखाव के लिए धनराशि को भी मंजूरी दी है. इस फैसले से बसों के डाउनटाइम को कम करने के साथ-साथ यात्री अनुभव को और बेहतर बनाने मे मदद मिलेगी.’
ये भी पढ़ें: Corona Vaccination in Delhi: दिल्ली में कोरोना के टीका के लिए अब चुकाने होंगे इतने रुपये, इन जगहों पर मिलेगी छूट
सोमवार को ही डीटीसी कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित भी फैसले लिए गए. बोर्ड ने डीटीसी कर्मचारियों के ग्रेच्युटी राशि की सीमा वर्तमान 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की मंजूरी दी. इस कदम से सभी डीटीसी कर्मचारियों को फायदा होगा और उनकी सेवानिवृत्ति के लाभ में भी वृद्धि होगी.
Along with private vehicles, we are also committed to switch public transport to electric. Delhi will defeat pollution with the joint efforts of the people & the government. Our EV Policy will set a precedent for the world. https://t.co/Gp7Um2LTkW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 1, 2021
देश में बढ़ते प्रदूषण और पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) की बढ़ती मारामारी के बीच केंद्र सरकार के निर्देश पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का आधुनिकरण किया जा रहा है. इसमें ज्यादातर CNG, इलेक्ट्रिक वाहनों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट मे शामिल करने से प्रदूषण को कम किया जा सकता है.