दीर्घायुरारोग्यमस्तु: पहले दिन 382 बुजुर्गों ने लगवाई वैक्सीन, इनमें से 41 लोग निजी अस्पतालों में पहुंचे

दीर्घायुरारोग्यमस्तु: पहले दिन 382 बुजुर्गों ने लगवाई वैक्सीन, इनमें से 41 लोग निजी अस्पतालों में पहुंचे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • 382 Elders Got Vaccinated On The First Day, 41 Of These People Reached Private Hospitals

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिव्यांग पुर्नवास केंद्र में वैक्सीनेशन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते बुजुर्ग।

  • सोमवार को जिले में कुल 16 फीसदी हुआ टीकाकरण
  • स्वास्थ्यकर्मियों ने भी दूसरे डोज में दिखाई कम रूचि

कोरोना के टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ। इस चरण के साथ ही वैक्सीन आमजन तक पहुंची। 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारी वाले 382 लोगों ने वैक्सीन सोमवार को टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई।

हालांकि जिले में चिंहित 9 केंद्रों पर कुल 3300 लोगों का वैक्सीनेशन होना था, लेकिन इनमें से सिर्फ 11.58 प्रतिशत लोग ही टीका लगवाने पहुंचे। जिले में 6 केंद्र सरकारी और 3 निजी अस्पतालों में बनाए गए हैं। इनमें से सरकारी अस्पतालों में टीका निशुल्क लगाया गया, जबकि निजी अस्पतालों में 41 लोगों ने 250 रुपए देकर टीका लगवाया।

आमजन के टीकाकरण के लिए शुरू हुए इस अभियान का शुभारंभ जिला अस्पताल परिसर में स्थित दिव्यांग पुर्नवास केंद्र से हुआ। जहां सांसद राजबहादुर सिंह और कलेक्टर दीपक सिंह ने लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की। इतना ही नहीं डीडीआरसी में पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ताराचंद जैन समेत मीसाबंदी कृष्णवीर सिंह ठाकुर, गायत्री यादव, विनोद तिवारी, किशन तिवारी, डॉ. बद्रीप्रसाद, ज्ञानचंद जैन, महेन्द्र गुप्ता, मंजू गुप्ता और पूर्व सीएमएचओ डॉ. दिवाकर मिश्रा ने टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीके लगवाए।
इन केंद्रों पर निशुल्क होगा बुजुर्गों का टीकाकरण

  • दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, जिला अस्पताल
  • बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीना
  • स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुरई
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहतगढ़ यहां देने होंगे 250 रुपए
  • सागर श्री अस्पताल
  • गणेश नर्सिंग होम
  • नियो अस्पताल

6 हजार लोगों का होना था टीकाकरण, पहुंचे 964

जिले में पहले और दूसरे डोज के टीकाकरण को मिलाकर कुल 19 केंद्रों पर 6 हजार लोगों की सूची भेजी गई थी। इनमें से 964 लोगों ने ही टीके लगवाए। जिले में कुल 16.07 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। इनमें से 2700 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगना था, लेकिन 582 लोग ही वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे।

उम्रदराज लोगों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट जरूरी

45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा। सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध ने बताया कि 45 से 59 वर्ष तक के को-मार्बिड हितग्राही ही पात्र होंगे। इन हितग्राहियों के टीकाकरण के लिए गाइड लाइन तय की गई है। इसके अनुसार हितग्राही एप से स्वयं अग्रिम पंजीयन करा सकते हैं।

एप और पाेर्टल पर ऐसे कर सकते हैं टीके के लिए रजिस्ट्रेशन

  • मोबाइल में कोविन (Co-Win 2.0) एप डाउनलोड करें अथवा वेब पाेर्टल खाेलें।
  • अपना मोबाइल नंबर डालने पर आपके पास एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कर नया अकाउंट बनाएं। {यहां आपको अपना नाम, उम्र, लिंग आदि जानकारी देनी होगी और एक फोटो पहचान-पत्र अपलोड करना होगा।
  • अगर आपकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और आपकाे गंभीर बीमारी है तो उसका प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको टीकाकरण केंद्र और तारीख का चुनाव करना होगा। आप दिन और सेंटर का चुनाव कर सकेंगे, इसका एसएमएस भी मिलेगा।
  • आप घर के नजदीक का सेंटर चुन सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपने या किसी और के मोबाइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए विकल्प कौन से हैं?

  • आप कोविन (Co-Win 2.0) एप और उसके वेब पोर्टल cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • आरोग्य सेतु एप भी इससे जोड़ा गया है।
  • कॉमन सर्विस सेंटर और सेवा केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…



Source link