अंडरग्राउंड सीवरेज योजना: एमपीयूडीसी ने बनाई रिपोर्ट- नहीं मिले लेबर, पाइप भी खुले में पड़े

अंडरग्राउंड सीवरेज योजना: एमपीयूडीसी ने बनाई रिपोर्ट- नहीं मिले लेबर, पाइप भी खुले में पड़े


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अधिकारी पहुंचे तो पाइप इस तरह खुले में रखे मिले।

  • सीएम और कलेक्टर के निर्देश के बाद भी काम धीमा

अंडरग्राउंड सीवरेज याेजना के काम काे लेकर नर्मदा जयंती पर सीएम शिवराज सिंह चाैहान ने जिला प्रशासन की खिंचाई की थी। कलेक्टर धनंजय सिंह ने कंपनी काे काम गति लाए जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब तक निर्माण कार्य में काेई गति नहीं आई है। धीमी गति काे लेकर एमपीयूडीसी की ओर से निर्माण कंपनी काे ठेका निरस्ती का नाेटिस दिया गया था।

हाल ही में एमपीयूडीसी के अधिकारियाें ने सर्वे कराया है। अधिकारियाें ने पाया कि कंपनी याेजना का निर्माण कार्य नहीं करा रही है। पूरे शहर में केवल आईपीएस 4 पर ही एक मजदूर काम करते मिले। अन्य सभी स्थानाें पर कंपनी का काम बंद पाया गया है। डीडब्ल्यूसी पाइप भी खुले में पड़े मिले। साइट पर कंपनी के कर्मचारी भी नहीं मिले हैं। मामले काे लेकर निर्माण कंपनी काे दाेबारा से नाेटिस दिए जाने की तैयारी की जा रही है।

निर्माण कंपनी काे कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी खास बदलाव नहीं आया है। अधिकारियाें ने निर्माण की रिपाेर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें पाया गया है कि निर्माण स्थलाें पर कार्य की प्रगति नहीं है।

-एलएस बघेल,प्रबंधक एमपीयूडीसी

एसटीपी पहुंच मार्ग का निर्णय भी नहीं हुआ

इधर आदमगढ़ में एसटीपी निर्माण स्थल पहुंच मार्ग के लिए नपा काे भूस्वामियाें से अभिमत लेने के लिए कहा गया था, लेकिन अब तक नपा की ओर से जिला प्रशासन काे इसकी रिपाेर्ट नहीं साैंपी गई है। नपा अधिकारियाें का कहना है कि दाे भूस्वामियाें से चर्चा हाे गई है, लेकिन अन्य से अब तक बात नहीं हाे सकी है। निर्माण कंपनी के अधिकारियाें का कहना है कि एसटीपी निर्माण स्थल व पहुंच मार्ग तय हाेने तक निर्माण में गति संभव नहीं।

खबरें और भी हैं…



Source link