कोरोना टीकाकरण: निजी अस्पताल के स्टाफ काे नहीं लगाई वैक्सीन, 2 बजे तक अस्पताल में करते रहे इंतजार

कोरोना टीकाकरण: निजी अस्पताल के स्टाफ काे नहीं लगाई वैक्सीन, 2 बजे तक अस्पताल में करते रहे इंतजार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • 802 बुजुर्ग और 45 वर्ष के 77 लाेगाें काे लगी वैक्सीन

जिला अस्पताल में गुरुवार काे डबल फाटक रसूलिया के निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियाें ने टीका नहीं लगाने का आराेप लगाया है। वह दाेपहर 2 बजे से अस्पताल में टीकाकरण का इंतजार कर रहे थे। शाम 4.30 बजे ही उन्हें दूसरे दिन वैक्सीन लगवाने आने का कहकर गेट बंद कर दिया गया, लेकिन इसके बाद हाउसिंग बाेर्ड काॅलाेनी स्थित निजी अस्पताल के स्टाफ काे ट्राॅमा सेंटर में वैक्सीन लगाया गया।

मनाेज सारन ने बताया कि दाेपहर 2 बजे से हमारा स्टाफ जिला अस्पताल के एनसीडी में अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। करीब 30 में से 10 लाेगाें काे वैक्सीन लगा है। शेष बचे लाेगाें काे दूसरे दिन आने का कहा गया, जबकि हमारे बाद हाउसिंग बाेर्ड काॅलाेनी स्थित निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियाें काे ट्राॅमा सेंटर में वैक्सीन लगाया गया।

802 बुजुर्ग और 45 वर्ष के 77 लाेगाें काे लगी वैक्सीन

जिले में सीनियर सिटीजन काे कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। गुरुवार काे जिले में 60+ वाले 802 सीनियर सिटीजन व 77 गंभीर बीमारी वाले लाेगाें काे वैक्सीन लगाई गई। सीएमएचओ डॉ. दिनेश कौशल ने बताया कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में गुरुवार को जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के 802 नागरिकों को कोराेना का टीका लगाया गया। आगे भी लगाए जाएंगे।

जिला अस्पताल में सभी को टीके लग रहे हैं। किसी काे मना नहीं किया जा सकता है। जिनकाे वैक्सीन नहीं लगा है उनका वेरिफिकेशन नहीं हाे रहा था। जिन्हें अगली तारीख पर बुलाया गया है। जिनके वेरिफिकेशन हाे चुके थे। उन्हें वैक्सीन लगाई।

-डाॅ.दिनेश दहलवार, सिविल सर्जन

बिना टीका लगे शिक्षक को आया मैसेज, सर्टिफिकेट जारी

सिवनीमालवा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिक्षक गोपाल उदासी वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल पहुंचे तो उन्हें लौटा दिया गया। थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर वैक्सीनेशन हो जाने का मैसेज आया साथ ही सर्टिफिकेट भी जारी हो गया। शिक्षक का कहना है कि मेरा वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, इसके बाद भी वैक्सीनेशन हाेने का मैसेज आ गया है। एसडीएम अखिल राठौर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। शिक्षक का वैक्सीनेशन कराया जाएगा।

चुनाव आयाेग के सेक्टर अनुसार टीके की प्लानिंग

बुधवार काे जिला अस्पताल में एक दम आई भीड़ के बाद अब स्वास्थ्य विभाग निर्वाचन आयाेग के बूथ लेवल प्लान के अनुसार वैक्सीनेशन सेशन का माइक्राे प्लान तैयार कर रहा है। काेल्ड चेन प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग निर्वाचन आयाेग के बूथ लेवल प्लान के अनुसार सीनियर सिटीजन काे वैक्सीन लगाने का प्लान तैयार कर रहा है। इसी प्लान पर हम टीकाकरण का काम करवाएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link