- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Complaint About Eight Days Of Marriage By Closing The Entry Of Passengers In The Railway Guest House
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर-जयपुर के बीच चलने वाली लिंक ट्रेन, जो अब बंद हो चुकी है।
- सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर जांच कराने के लिए समिति सदस्यों ने लिखा पत्र
रेलवे गेस्ट हाउस में एक सप्ताह तक एंट्री बंद और आठ दिन तक हुए मांगलिक कार्यक्रम को लेकर समिति सदस्य ने सवाल उठाए। जीएम को पत्र लिखकर कहा कि इस संबंध में जांच करवाई जाए। सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाए जाएं कि आखिर में यह कार्यक्रम किसके यहां हुआ और आठ दिन तक किसी की भी एंट्री क्यों बंद की गई। दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की।
वहीं, इस मामले में पीआरओ जितेंद्र कुमार जैन का कहना है कि जिस रेस्ट हाउस की बात की जा रही है, वह ORH है, जो कि ऑफिसर्स और उनके परिवार के सरकारी और निजी दौरे को लेकर आरक्षित किए जा सकते हैं। वे शुल्क चुकाकर यहां कार्यक्रम भी कर सकते हैं, जबकि स्टेशन पर यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम की व्यवस्था कोविड के कारण बंद है। वैसे भी, ऑफिसर रेस्ट हाउस सामान्य लोगों के लिए नहीं है।
बाकलीवाल ने लिखा था पत्र
रेल मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य संजय बाकलीवाल ने इस संबंध में पश्चिम रेलवे के जीएम आलोक कंसल को पत्र लिखा। उन्होंने कहा- यह जानकारी सामने आ रही है कि करीब आठ दिनों तक कोलकाता के किसी अधिकारी के यहां मांगलिक कार्यक्रम के लिए यह जगह दी गई। किसकी अनुमति से यह जगह दी गई, कौन अधिकारी है, इसका कोई रिकॉर्ड भी नहीं रखा गया। यह सब किसके कहने पर हुआ। उन्होंने जीएम से कहा कि इसकी जांच करवाई जाए।
जीएम के इंदौर आगमन के दौरान भी उठा था यह मुद्दा
रेस्ट हाउस को मांगलिक कार्यक्रम के लिए दिए जाने और आठ दिन तक किसी की भी एंट्री बंद होने का यह मुद्दा पिछले दिनों जीएम कंसल के इंदौर आगमन पर भी उठा था। समिति के सदस्य और पूर्व सदस्यों ने इसे लेकर शिकायत भी की थी। हालांकि इस पूरे मामले में रेलवे का कोई अधिकारी बोलने को फिलहाल तैयार नहीं है। अब सदस्य इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं।