युवक को चाकू मार मोबाइल लूटा: ड्यूटी पर जा रहा था युवक, बदमाशों ने फैक्टरी का पता पूछने के लिए रोका और लूटपाट शुरू कर दी

युवक को चाकू मार मोबाइल लूटा: ड्यूटी पर जा रहा था युवक, बदमाशों ने फैक्टरी का पता पूछने के लिए रोका और लूटपाट शुरू कर दी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घायल शुभम

शहर के बाणगंगा इलाके में देर रात बाइक से आए बदमाशों ने युवक को चाकू मार दिया। बदमाश उससे मोबाइल छीनने का प्रयास कर रहे थे। विरोध करने पर उसे चाकू मार दिया। युवक को गंभीर अवस्था में MY अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है ।

पुलिस के अनुसार शुभम नामक युवक शुक्रवार देर रात संजय एग्रो नाम कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने युवक से अन्य कंपनी का पता पूछने के लिए रोका। युवक जब उन्हें पता बताने लगा तो बदमाशों ने मोबाइल झपटा मारकर छीनने का प्रयास किया। इस पर युवक ने विरोध किया। बदमाशों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। घायल होकर युवक गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे गंभीर अवस्था में MY अस्पताल लेकर आई। यहां पर उसका उपचार किया जा रहा हैं। बाणगंगा थाना क्षेत्र में काफी की संख्या में फैक्टरी और छोटे-बड़े उद्योग हैं। इसके बाद भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। आए दिन इस तरह की वारदाता होना यह आम बात हो गई है। पुलिस देर रात बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की चेकिंग करती है, लेकिन इस तरह की वारदात को नहीं रोक पाती।

खबरें और भी हैं…



Source link