पूरे परिवार के एक साथ सफर करने के लिए बेस्ट एसयूवी.
2021 में बड़े ब्रांड्स अपने नए मॉडल्स को मार्केट में उतारने वाले है. इस साल महिंद्रा से लेकर हुंडई जैसी कई बड़े ब्रांड्स मार्केट में 7 सीटर SUV को लॉन्च करने वाले है. इनमे से कई कंपनियों ने अपने आने वाली एसयूवी के टीज़र जारी कर चुकी हैं.
New Mahindra Scorpio – Scorpio, महिंद्रा कंपनी का एक जाना माना SUV मॉडल है, कंपनी इसके अपडेट नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बाजार में उतारने जा रही है. इस SUV को हाल ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया था.कंपनी इस नई SUV में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, सनरूफ के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, डुअल टोन डैशबोर्ड और नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दे रही हैं. इस नई SUV में महिंद्रा कंपनी 2.2 लीटर की क्षमता वाले MHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल करेगी.यह इंजन पहले से ज्यादा पावरफुल होगा ,इसके पावर आउटपुट को कंपनी बूस्ट भी कर सकती है. ये नई SUV पहले वाले स्कार्पियो मॉडल से ज्यादा बड़ी होगी जिसमे 7 लोगों के बैठने का जगह होगी.
यह भी पढ़ें: 2021 रॉयल एनफील्ड Classic 350 जल्द होगी लॉन्च, जानें कितना होगा बदलाव
New Mahindra XUV500 – महिंद्रा कंपनी इस साल अपने महिंद्रा XUV500 मॉडल के नेक्स्ट जनरेशन को बाजार में लांच कर सकती है.ये नई अपडेटेड XUV500 पिछले मॉडल से बड़ी होगी जिसमे 6 सीटर के साथ ही 7 सीटर ले आउट दिया जायेगा. ऐसा माना जा रहा है की कंपनी इसमें Mercedes की तरह डैशबोर्ड पर इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल स्क्रीन ट्च स्क्रीन देगी. इसके अलावा इसमें कंपनी क्रूज कंट्रोल, LED हेडलैंप और ऑटोमेटिक AC जैसे फीचर्स भी देगी .Hyundai Alcazar – नॉर्थ कोरिया की कंपनी हुंडई ने अपनी नई SUV को बाजार में लांच करने की घोषणा की है. अपनी इस नई SUV को हुंडई ने Alcazar नाम दिया है. इस नई 7 सीटर SUV का मॉडल Creta की तरह होगा. हुंडई के भारतीय बाजार में 25 साल पूरे होने के उपलक्ष में कंपनी अपनी नई Alcazar का ग्लोबल डेब्यू भारत में ही करने जा रही है.कंपनी इस SUV को इस साल के मध्य में लांच कर सकती है.ये SUV रेगुलर मॉडल के मुकाबले में 30 MM बड़ी होगी.
Mahindra Bolero Neo – महिंद्रा कंपनी इस साल, अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV के नए मॉडल Neo को लॉन्च करने जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई महिंद्रा बोलेरो कंपनी के मशहूर मॉडल TUV300 पर आधारित होगी. महिंद्रा ने इसके नए मॉडल में काफी सारे बदलाव किये हैं,जो की इस साल के अंत में बाजार में देखने को मिल सकते हैं.
Jeep H6 – अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी जीप अपनी नई SUV के मॉडल H6 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.एक रिपोर्ट के अनुसार ये SUV बाजार में सीधे तौर पर Fortuner और Endeavour जैसे मॉडलों को टक्कर दे सकती है. इसमें जीप कंपनी एक लम्बा व्हीलबेस देगी जो की केबिन के अंदर बेहतर स्पेस देने में मदद करेगा. जानकारों का मानना है की ये SUV बहुत ही स्टाइलिश होगी जो लगभग मौजूद SUV Grand Cherokee जैसी होगी .इस SUV में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता वाले ट्वीन टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल करेगी , जो 200 bhp की पावर जनरेट करेगा.