Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध दंपती की मौत।
- पनागर क्षेत्र के नयागांव मटिया कुई बायपास के पास हुआ ये दर्दनाक हादसा
- शिक्षक पद से रिटायर हुए थे, पत्नी को बाइक से लेकर निकले थे जबलपुर रिश्तेदारी में
पनागर क्षेत्र के नया गांव मटिया कुई बायपास के पास शनिवार दोपहर को रोड एक्सीडेंट हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो ने पेट्रोल पंप से तेल भराकर कर रोड पार कर दूसरी ओर जा रहे बाइक सवार वृद्ध दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हाे गया। पुलिस ने दोनाें वाहन जब्त करते हुए मामला जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सरौली मझगवां निवासी 65 वर्षीय राजाराम दाहिया शनिवार दोपहर को पत्नी शिवकुमारी दाहिया (60) के साथ बाइक से जबलपुर के लिए निकले थे। पनागर क्षेत्र के नया गांव मटिया कुई गांव के सामने बायपास पर पहुंचे थे कि तभी सिहोरा की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो MP-21 TA-1410 ने उनकी बाइक MP -20 MS-4258 को टक्कर मार दी। हादसे में राजाराम दाहिया और उनकी पत्नी शिवकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।
एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले राजाराम दाहिया और उनकी पत्नी शिवकुमारी।
तेल भराकर रांग साइड से दूसरी लेन पर जा रहे थे
ये हादसा उस समय हुआ, जब राजाराम रांग साइड स्थित पेट्रोल पंप से तेल भराकर वापस अपनी साइड वाली लेन पकड़ने रांग साइड वाली लेन को पार कर रहे थे। एक्सीडेंट के बाद बाइक बोलेरो के अगले हिस्से में फंस गई। बोलेरो दूर तक बाइक को घसीट ले गई। एक्सीडेंट के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
मोबाइल से हुई पहचान
पनागर थाने के SI सुरेंद्र सिंह के मुताबिक मृतक की जेब से मिले मोबाइल से वृद्ध दंपती की पहचान हुई। राजाराम दाहिया शिक्षक पद से रिटायर हुए थे। जबलपुर में रिश्तेदार के घर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वह पत्नी के साथ जा रहे थे। पुलिस ने बोलेरो ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
एक्सीडेंट में शिवकुमारी दाहिया की मौके पर ही मौत हो गई।