CM की चौपाल में न दूरी न मास्क: शिवराज ने टी स्टाॅल पर चाय पी, बोले-पप्पू भी चाय बेचकर परिश्रम कर रहा है, कल को ये भी बन सकता है मुख्यमंत्री

CM की चौपाल में न दूरी न मास्क: शिवराज ने टी स्टाॅल पर चाय पी, बोले-पप्पू भी चाय बेचकर परिश्रम कर रहा है, कल को ये भी बन सकता है मुख्यमंत्री


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • CM Asked Whether The Benefits Of Government Schemes, Including Ration, Are Being Given Or Not, Do Not Panic After Seeing The Officials, If There Is A Problem, I Will Fix Everything.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीएम ने लगाई चौपाल, बोले- सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा कि नहीं?

  • रांझी क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विधायक चौपाल में शामिल होने पहुंचे थे सीएम
  • चौपाल में सीएम का दिखा नया अंदाज, सीधे आम लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं

राष्ट्रपति के नगर आगमन पर और ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीज कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे सीएम ने मौका मिलते ही आम लोगों का हाल लेने रांझी पहुंच गए। रांझी से ग्वारीघाट जाते हुए सीएम का काफिला अचानक नर्मदा टी स्टाॅल पर रुक गया। दुकान संचालक पप्पू के हाथ की बनी चाय पी। स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत पप्पू ने टी स्टाॅल खोला है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा- पप्पू भी चाय बेचकर परिश्रम कर रहा है। कल को ये भी सीएम बन सकता है। हमारे लोकतंत्र की यही खूबी है। उन्होंने पप्पू और उसके परिवार की कुशलक्षेम भी पूछी।

अधिकारियों को देखकर घबराना नहीं, मैं सब ठीक कर दूंगा

ग्वारीघाट में विधायक अशोक रोहाणी द्वारा आयोजित विधायक चौपाल में सीधे आम लोगों से मुखातिब हुए। माइक उठाया और एक माइक जनता के बीच भिजवा दिया। वे सीधे आम लोगों से एक-एक कर शासकीय योजनाओं का हाल पूछने लगे। बोले-अधिकारियों को देख कर घबराना नहीं, कहीं कोई दिक्कत हो तो बताओं, मैं सब ठीक कर दूंगा।

बालिकाओं को आगे बढ़ाओ, तभी आगे समाज बढ़ेगा
सीएम ने छात्रों में लर्निंग लाइसेंस भी प्रदान किए। बोले कि बालिकाओं को आगे बढ़ाओ, तभी समाज आगे बढ़ेगा। सीएम ने पीएम आवास योजना, संबल योजना, स्वयं सहायता समूह, राशन आदि कई शासकीय योजनाओं को लेकर बात की।

12 मार्च को पीएम आवास की दूसरी व तीसरी किस्त जारी होगी
12 मार्च को पीएम आवास योजना की दूसरी और तीसरी किस्त जारी होगी। इस साल पांच लाख पथ विक्रेताओं को लाभ मिलेगा। इस मौके पर सीएम के साथ आयुष एवं जलसंसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे, सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, संभागायुक्त बी चन्द्रशेखर, आईजी पुलिस भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी मौजूद थे ।

चौपाल में एक युवक अपनी बात रखते हुए।

चौपाल में एक युवक अपनी बात रखते हुए।

छात्राओं से बोले खूब पढ़ो, ये आसमान तुम्हारा है।

छात्राओं से बोले खूब पढ़ो, ये आसमान तुम्हारा है।

विधायक अशोक रोहाणी ने आयोजित की थी विधायक चौपाल

विधायक अशोक रोहाणी ने आयोजित की थी विधायक चौपाल

खबरें और भी हैं…



Source link