अमृत पेयजल याेजना का नल कनेक्शन: पाइपलाइन लीकेज से अमृत के नल कनेक्शनाें में आ रहा मटमैला पानी

अमृत पेयजल याेजना का नल कनेक्शन: पाइपलाइन लीकेज से अमृत के नल कनेक्शनाें में आ रहा मटमैला पानी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

होशंगाबाद। वार्डों में मटमैला पानी आने के कारण लोग हो रहे परेशान।

  • हाउसिंग बोर्ड सहित रसूलिया क्षेत्र में बार-बार सप्लाई हो रहा गंदा पानी

गर्मी शुरू भी नहीं हुई है और शहर में पानी की समस्या शुरू हाे गई है। शहर के रसूलिया क्षेत्र में लाेगाें की शिकायत है कि उनके घराें में अमृत के नल कनेक्शनाें में प्रेशर नहीं आ रहा है। यह समस्या काेठी बाजार, हाउसिंग बाेर्ड, हर्णे काॅलाेनी व कालिका नगर में भी हाे रही है।

जगह-जगह पाइपलाइन लीकेज और टंकी पूरी तरह नहीं भरने के कारण लोगों को समस्या हो रही है। दरअसल अमृत के नल कनेक्शनाें में पानी की टंकियाें से पेयजल की सप्लाई की जा रही है। इंटकवेल से फिल्टर प्लांट तक पर्याप्त राॅ-वाटर की सप्लाई नहीं हाेने के कारण टंकियाें काे पर्याप्त भरा नहीं जा पा रहा है। वहीं मटमैला पानी पहुंचने की शिकायत भी पुरानी है। नपा के जल प्रभारी महेंद्र तोमर ने बताया कि पाइपलाइन सुधारी जाती है, कहीं समस्या है तो ठीक करेंगे।

टंकियां नहीं भरने से प्रेशर कम

अमृत पेयजल याेजना के तहत शहर के 5 से 8 हजार घराें में नर्मदा जल की सप्लाई की जा रही है। यह सप्लाई पानी की टंकियाें से हाे रही है। टंकियाें काे भरने के लिए फिल्टर प्लांट से 9 एमएलडी पानी टंकियाें तक भेजा जा रहा है। जबकि पानी टंकियाें की संख्या के हिसाब से करीब 15 से 20 एमएलडी पानी पहुंचाया जाना चाहिए। दरअसल इंटकवेल में तीन में दाे माेटर ही काम कर रही हैं, जबकि यहां तीनाें माेटर एक साथ चालने पर ही पर्याप्त राॅ-वाटर फिल्टर प्लांट तक पहुंचेगा। जिसके बाद पानी टंकियाें काे भरा जा सकेगा। इधर सप्लाई वाली लाइन में हर कहीं लीकेज आ जाता है।

रसूलिया सहित इन क्षेत्रों में आता है गंदा पानी

वार्ड नंबर दाे राजा माेहल्ला निवासी हितेश थुदगर ने बताया कि यहां पाइपलाइन फूटी हाेने के कारण कई दिनाें से मटमैला पानी नलाें में आ रहा है। सदर बाजार निवासी उर्मिला अग्रवाल ने बताया कि उनके घर में काफी दिनाें ने नल में प्रेशर नहीं आ रहा है। कालिका नगर निवासी शिखा राजपूत ने बताया कि उनके घर अमृत पेयजल याेजना का नल कनेक्शन है।

पूर्व में इसमें मटमैला पानी आने की समस्या हुई थी और अब प्रेशर नहीं हाेने से परेशानी हाे रही है। वार्ड 22 रसूलिया के उदित शर्मा ने बताया कि नर्मदा की पाइपलाइन से आ रहा पानी कभी-कभी मटमैला आता है। कभी पानी साफ आता है। लाइन में हर कभी प्रेशर की कमी रहती है। गंदा पानी पीने योग्य नहीं होने के कारण सिर्फ घर में अन्य इस्तेमाल में उपयोग किया जाता है। विश्वकर्मा वार्ड 22 रसूलिया हरिराम ने बताया पाइपलाइन में पानी का प्रेशर कम रहता है। साथ ही एक दाे दिन के अंतराल में पानी मटमैला भी आता है।

^अमृत याेजना के तहत पेयजल की सप्लाई धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है। भीलपुरा पानी टंकी से हमने पेयजल सप्लाई शुरू कर दी है। ट्रेंचिंग ग्राउंड में टंकी न भर पाने के कारण सप्लाई नहीं हाे पा रही। इंटकवेल में एक माेटर अब भी खराब है। मटमैला पानी अमृत के कनेक्शनाें में नहीं आ रहा है यह नलकूप की समस्या है। साथ ही प्रेशर की समस्या टंकियां पर्याप्त रुप से भरने के बाद ही खत्म हाेगी।
भूपेश ढाेडके, इंजीनियर ह्यूम पाइप कंपनी

खबरें और भी हैं…



Source link