पन्नाएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुबह करीब 5 बजे पन्ना के टिकुरिया मोहल्ला निवासी 38 साल के मनोज राय दहलान ताल शराब दुकान के बाजू में अपने घर के समीप स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया
- 8 घंटे चले हाई प्रोफाइल ड्रामा के बाद अधिकारयों की मनौव्वल के बाद युवक नीचे उतरा
पांच सालों से अपनी बेशकीमती जमीन से दबंगों का कब्जा हटाने और सीमांकन की मांग को लेकर चारों ओर से हताश एक 38 साल के युवक आत्मदाह के उद्देश्य से 100 फिट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर 2 बोतल पेट्रोल लेकर चढ़ गया। करीब 8 घंटे चले हाई प्रोफाइल ड्रामा के बाद अधिकारयों की मनौव्वल व 24 घंटे में न्याय दिलाने के आश्वासन के बाद वह नीचे उतरा। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे पन्ना के टिकुरिया मोहल्ला निवासी 38 साल के मनोज राय दहलान ताल शराब दुकान के बाजू में अपने घर के समीप स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। आत्मदाह के इरादे से वह रस्सी और पेट्रोल की 2 बोतल अपने साथ लेकर चढ़ा। युवक के टॉवर चढ़ने पर वहां हुजूम लग गया। टॉवर पर चढ़ा युवक मनोज जोर जोर से चिल्लाकर विधायक, कलेक्टर को बुलाने की मांग कर रहा था। वह अपनी भूमि पर अबेध कब्जा कर बनाई गई दीवार को गिरवाने की बात बार बार कर रहा था। सूचना मिलते ही तहसीलदार प्रेमनारायण सिंह व कोतवाली टीआई हरी सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे और टॉवर पर चढ़े युवक को समझाने की कोशिश की। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब 8 घंटे बाद दोपहर करीब 1 बजे वह अधिकारियों के आश्वासन के बाद टॉवर से नीचे उतरा। टॉवर पर चढ़े युवक का कहना था कि पन्ना-पहाड़ीखेरा मुख्य मार्ग किनारे जनकपुर नाका के समीप स्थित उसकी पैतृक कृषि भूमि पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है। अवैध कब्जे का यह मामला पिछले कई साल तक पन्ना तहसीलदार के न्यायलय में चला बाद में एसडीएम कोर्ट भी पहुंचा। मनोज ने अपनी बेशकीमती पैतृक भूमि पर कुछ आवासीय प्लाट भी बेंचें हैं लेकिन उक्त भूखंड के फ्रंट की तरफ सबसे शानदार लोकेशन पर कथित तौर पर भूमाफियाओं ने बड़े हिस्से में अवैध कब्जा कर रखा है। जिससे पीछे स्थित आवासीय प्लाॅट खरीदने वाले लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है।मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर पन्ना कर्मवीर शर्मा ने तहसीलदार पन्ना को 24 घंटे के अंदर इस मामले के निराकरण का निर्देश दिया है। जिसके परिपालन में तहसीलदार पन्ना ने 5 सदस्यीय टीम का गठन किया। इस टीम में इंद्रपुर गौतम आरआई बृजपुर को टीम का प्रभारी बनाया गया है, सदस्य के रूप में 4 पटवारी जिसमें राजेंद्र अग्रवाल, प्रदीप खरे, संतोष चिकवा एवं रामचरण पटेल को शामिल किया गया।
0