मंडी व खाद्य विभाग की टीमें ने की जांच: भाजपा नेता की दाल मिल पर दबिश, जांच के बाद छोड़ा चने का ट्रक

मंडी व खाद्य विभाग की टीमें ने की जांच: भाजपा नेता की दाल मिल पर दबिश, जांच के बाद छोड़ा चने का ट्रक


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला प्रशासन, खाद्य व मंडी की टीमों ने एसडीएम पवन बारिया के नेतृत्व में शुक्रवार देर रात भाजपा नेता महेश साहू की दाल मिल पर दबिश दी। पीडीएस का सरकारी चना दाल मिल में उतरने की सूचना पर तीनों टीमों ने जांच की। जिस ट्रक से चना दाल मिल में उतर रहा था।

उस पर सरकारी परिवहन का बैनर लगा था। इसके बाद टीमों ने तुरंत मौके पर पंचनामा बनाकर ट्रक व चने को कब्जे में लेकर मंडी उप-निरीक्षक की निगरानी में मंडी में रखवाया। हालांकि जांच के दौरान व्यापारी महेश साहू का कहना था कि उन्होंने यह चना मंडी में किसानों से खरीदा है।

नवंबर माह से बंटने ही नहीं आया चना
दाल मिल पर कार्रवाई के बाद एसडीएम पवन बारिया ने खाद्य विभाग को चने की खरीदी से संबंधित दस्तावेज जांच कर शनिवार को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा था। जिला आपूर्ति नियंत्रक राजेन्द्र कुमार बाइकर ने बताया कि पीडीएस राशन दुकानों में नवम्बर माह से चना बंटने ही नहीं आया है। जांच में चने के बोरे भी नैफेड के नहीं मिले। व्यापारी महेश साहू नागरिक आपूर्ति निगम का अधिकृत परिवहन

जांच में किसान से खरीदना पाया गया
एसडीएम पवन बारिया ने कहा कि जांच में पाया गया है कि चना किसानों से खरीदा गया था। खरीदी की रसीदों का सत्यापन भी हो गया है। जांच पूरी हो गई है। रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है। चना व्यापारी के स्वामित्व का मिला है। तो वहीं व्यापारी महेश साहू का कहना है कि चना मंडी से खरीदा था। जिसके दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए हैं। किसी ने शिकायत कर दी होगी। इसलिए अधिकारियों को लगा कि सरकारी माल उतर रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link