‘ISL पर फिलहाल ध्यान नहीं दे रही ईस्ट बंगाल की टीम, लोगों की मदद करना पहली जरूरत’ | football – News in Hindi

‘ISL पर फिलहाल ध्यान नहीं दे रही ईस्ट बंगाल की टीम, लोगों की मदद करना पहली जरूरत’ | football – News in Hindi


ईस्ट बंगाल का आईएसएल में खेलना तय नहीं

आईएसएल (ISL) का 2020-21 चरण कोविड-19 महामारी के चलते एक ही स्टेडियम में नवंबर से मार्च तक खेलना निर्धारित किया गया है

नई दिल्ली. ईस्ट बंगाल (East Bengal) के इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) के आगामी सत्र में खेलने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गयी है लेकिन टीम के लिए 2003 में आसियान कप जीतने वाले फुटबॉलरों ने रविवार को क्लब का समर्थन करते हुए कहा कि अभी कोविड-19 (Covid-19) महामारी से परेशानी का सामना कर रहे लोगों की मदद करना प्राथमिकता होनी चाहिए.

पूर्व खिलाड़ियों ने क्लब को लिखा पत्र
ईस्ट बंगाल के आसियान कप के चैम्पियन बनने की 17वीं वर्षगाठ पर बाईचुंग भूटिया और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने क्लब के सचिव कल्याण मजुमदार को पत्र लिख कर महामारी के कारण परेशानी का सामना कर रहे लोगों की मदद का भरोसा दिया.

टीम के पूर्व कप्तान सुले मुसाह और पूर्व खिलाड़ियों ने लिखा, ‘दुर्भाग्य से इस वायरस से खेल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. कोविड-19 की वजह से पूरी दुनिया पीड़ित हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम इस घातक वायरस के कारण पीड़ित लोगों के साथ दिल से खड़े होना चाहते हैं. हमें लगता हैं कि ऐसी स्थिति में आईएसएल में खेलना हमारी प्रथमिकता नहीं है. हमारा उद्देश्य लाखों पीड़ित लोगों का समर्थन करना हैं.’‘लोगों के साथ, लोगों के पास’
उन्होंने कहा, ‘हमारा मकसद ‘लोगों के साथ, लोगों के पास’ है और हम आप सभी के साथ देने का वादा करते हैं . ईस्ट बंगाल खुशहाल रहें.’ कोच सुभाष भौमिक की देखरेख में ईस्ट बंगाल ने 26 जुलाई 2003 को आसियान कप के फाइनल में थाईलैंड की मजबूत टी बीईसी टेरो सासना को 3-1 से हराया था.

आईएसएल ने अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है लेकिन इसके आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड ने शुक्रवार को क्लब के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान यह स्पष्ट कर दिया है कि वे टूर्नामेंट में 10 टीमों के साथ बने रहेंगे और फिलहाल नयी टीम के लिए कोई निविदा नहीं होगी.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार आउट हुए हैं सचिन तेंदुलकर, 663 बार पवेलियन लौटने के साथ दूसरे नंबर पर हैं जयवर्द्धने 

अपने लिए अभी भी रास्ता खुला मान रहा है ईस्ट बंगाल
आईएसएल का 2020-21 चरण कोविड-19 महामारी के चलते एक ही स्टेडियम में नवंबर से मार्च तक खेलना निर्धारित किया गया है. गोवा और केरल इसकी मेजबानी के लिये सबसे आगे हैं. ईस्ट बंगाल के शीर्ष अधिकारी से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘कोई अधिकारिक बैठक नहीं हुई थी. आप कह सकते हैं कि ये सब अफवाहें हैं. हमारे लिये अब भी रास्ता खुला है और हम संभावित निवेशक से बात कर रहे हैं.’





Source link