भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा (PIC:AP)
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 18 से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World test Championship) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
क्रिकबज की खबर के अनुसार साउथेम्प्टन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए संभावित स्थल के रूप में उभरा है. खबर के अनुसार आईसीसी के अलावा मेजबान बोर्ड इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हैम्पशर काउंटी क्रिकेट क्लब के घरेलू मैदान अगेस बाउल की तैयारियों की जांच की. यह मैदान मेजबानी की दौड़ में सबसे आगे है.
फाइनल की तैयारी के लिए ही मई में खत्म होगा आईपीएल
स्टेडियम से जुड़ा हुआ एक फाइव स्टार होटल भी है. साउथेम्प्टन लॉकडाउन और जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल के दौरान आयोजकों को तार्किक और परिचालन की सुविधा मुहैया कराता है. पिछले साल जब कोरोना वायरस अपने पीक पर थी, उस समय साउथेम्प्टन ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के मैचों की मेजबानी की थी.यह भी पढ़ें :
New Zealand vs Australia: रोहित शर्मा को पछाड़ मार्टिन गप्टिल दूसरे नंबर पर पहुंचे, मैक्सवेल फिर फेल
शोएब अख्तर ने बताया, आखिर कैसे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं अक्षर पटेल?
आईपीएल में टीम इंडिया के सभी बड़े खिलाड़ी उतरते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी के लिए उन्हें उचित समय मिल जाए, इसके लिए इस बार टी20 लीग को 30 मई को खत्म कर दिया जाएगा. लीग के मुकाबले छह वेन्यू पर कराने की तैयारी चल रही है. टेस्ट के विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी इस बार आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा था. यानी वे भी इस दौरान टेस्ट को छोड़कर लीग की तैयारी करते रहेंगे.