MP का बजट सत्र: किसानों की कर्ज माफी पर हंगामा; कृषि मंत्री नहीं दे पाए जवाब तो बचाव में उतरे गृह मंत्री, कांग्रेस ने किया वॉक आउट

MP का बजट सत्र: किसानों की कर्ज माफी पर हंगामा; कृषि मंत्री नहीं दे पाए जवाब तो बचाव में उतरे गृह मंत्री, कांग्रेस ने किया वॉक आउट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Uproar Over Farmers’ Debt Waiver; Agriculture Minister Could Not Answer, Home Minister Came To The Rescue, Congress Did Walk Out

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भाजपा ने कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में हुई कर्जमाफी पर उठाया सवाल।

  • कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पूछा था सवाल- किसानों की कर्ज माफी कब तक करेगी सरकार
  • सरकार का आरोप- विपक्ष जवाब नहीं सुनना चाहता, कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित हुई

बजट सत्र के दौरान किसानों की कर्ज माफी को लेकर जमकर हंगामा हुआl मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कर्जमाफी को सरकार से सवाल पूछा था। उन्होंने सवाल किया था कि कमलनाथ सरकार के दौरान 27 लाख किसानों के किसानों की कर्ज माफी की गई थी, शेष किसानों की कर्ज माफी कब तक होगी? इसका जवाब कृषि मंत्री कमल पटेल को देना था उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार और राहुल गांधी झूठ बोलते हैंl कमलनाथ सरकार ने किसानों को धोखा दिया हैl

इस पर कांग्रेसी विधायक बिफर गए और कहा कि शिवराज सरकार किसान विरोधी हैl वह किसानों का कर्ज माफ नहीं करना चाहती है, इसलिए कृषि मंत्री सदन में जवाब नहीं दे रहे हैंl इतना सुनते ही कमल पटेल के बचाव में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मोर्चा संभाला। कर्ज माफी को लेकर कमलनाथ सरकार पर किसानों को धोखा देने के आरोप लगाएl

सदन में जब हंगामा ज्यादा होने लगा तो अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन की कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। लेकिन फिर से कार्रवाई जब शुरू हुई तब डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार सिर्फ इतना बताएं कि किसानों की कर्ज माफी होगी या नहीं? इसका जवाब कृषि मंत्री कमल पटेल देते उसके पहले ही नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाना शुरू कर दियाl

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार विधानसभा में यह स्वीकार कर चुकी है कि मध्य प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जा कमलनाथ सरकार ने माफ किया थाl अब सरकार यह क्यों नहीं बता रही कि शेष किसानों का कर्ज कब माफ किया जाएगाl हंगामे के बाद कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे पर वाॅक आउट कर दियाl

एससी एसटी के छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिलने का आरोप
शून्यकाल के दौरान विधायक बाला बच्चन में कहा कि एससी एसटी वर्ग के छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप नहीं दी जा रही हैl सरकार इसका सदन में जवाब देंl उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले बजट में इस योजना में 172 करोड़ रुपए का प्रावधान था, जिसे अब घटाकर 57 करोड़ कर दिया गया हैl सरकार एससी एसटी के छात्र छात्राओं की हितैषी नहीं हैl

चुनाव में vvpet मशीन का उपयोग हो​​​​​​​
शून्यकाल के दौरान पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने नगरी निकाय चुनाव मैं वीवीपैट मशीन का उपयोग को लेकर सवाल कियाl उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह जानकारी मिली है कि नगरीय निकाय चुनाव में वीवीपैट मशीन का उपयोग नहीं किया जा रहा है। सरकार सदन में इसका जवाब देl इस पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह जैसे ही जवाब देने के लिए खड़े हुए। तभी विपक्ष ने एक अन्य मामले को लेकर वॉक आउट कर दियाl​​​​​​​

नागदा के उद्योगों में श्रमिकों को निकाले जाने का मुद्दा सदन में गूंजा
कांग्रेस विधायक दिलीप गुर्जर, बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान ने नागदा के उद्योगों में श्रमिकों को निकाले जाने का मामला उठाया उठायाl दोनों विधायकों ने ध्यानाकर्षण के जरिए कहा कि कोरोना काल में श्रमिक बेरोजगार हो गएl श्रम विभाग के अधिकारी उद्योगों के साथ मिले हुए हैंl वे उनके कर्मचारी की तरह काम कर रहे हैं lजवाब में श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा श्रमिकों के लिए विधि सम्मत कार्रवाई करेंगेl

खबरें और भी हैं…



Source link