Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मझगवां बरमदाना के पास बाइक का एक्सीडेंट।
- खितौला में मंगलवार सुबह घूमने निकले युवक को चार पहिया वाहन ने कुचला
- वहीं सोमवार रात को दो बाइक की टक्कर में एक युवक की हो गई मौत
खितौला में 12 घंटे के अंतराल पर दो सड़क हादसे में बाइक सवार सहित दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक हादसा सोमवार रात को हुई। दो बाइक के टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं मंगलवार सुबह टहलने निकले युवक को चार पहिया वाहन ने कुचल दिया। दोनों ही प्रकरणों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार लखराम मोहल्ला निवासी सागर मेहता अपने दोस्त वार्ड नम्बर 13 खितौला निवासी मयंक नामदेव (20) के साथ रोज की तरह सुबह पैदल घूमने गया था। दोनों घूमकर सुबह छह बजे एनएच-30 रोड बाहनाला के पास पहुंचे थे। तभी पीछे से चार पहिया वाहन के ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए मयंक को टक्कर मार दिया।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम
मयंक के सिर में गंभीर चोट आई। सागर ने मयंक के मामा को फोन पर सूचना दी। मयंक को सिहोरा अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। खितौला पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ धारा 279, 304ए भादवि और 184 एमवी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
सिहोरा अस्पताल की मरचुरी में रोते बिलखते रवि कोल के परिजन।
रिश्तेदारी से लौट रहे जीजा-साले का हुआ एक्सीडेंट
खितौला क्षेत्र के बरमदाना के पास सोमवार रात 10.30 बजे दो बाइक की टक्कर खुड़ावल निवासी रवि कोल (25) की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रवि कोल के घर उसका साला धूरी स्लीमनाबाद कटनी निवासी समर कोल आया था। उसे साथ लेकर वह मझगवां रिश्तेदारी में गया था। वहां से दोनों रात में लौट रहे थे। बाइक रवि चला रहा था। मझगवां बरमदाना के पास पीछे से बाइक एमपी 20 एनए 3608 सवार ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी।
रोड किनारे पत्थर से टकरा गया सिर
टक्कर लगते ही रवि बाइक सहित गिरा। उसका सिर रोड किनारे लगे पत्थर से टकरा गया। रवि की मौके पर ही मौत हो गई। समर को भी चोटें आई हैं। टक्कर मारने वाला बाइक सवार खितौला की ओर भाग गया। खितौला पुलिस ने समर की शिकायत पर बाइक सवार के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए भादवि और 184 एमवी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।